ETV Bharat / state

नशे की लत पूरी करने के लिए दोस्त बना कातिल, गला घोंटकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Shafiq Murder Case Exposed - SHAFIQ MURDER CASE EXPOSED

Shafiq Murder Case Exposed लक्सर पुलिस ने शफीक हत्याकांड का पर्दाफाश कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने नशे की लत पूरी करने के लिए शफीक की हत्या की थी.

photo-etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 17, 2024, 10:24 PM IST

लक्सर: हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने शफीक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शफीक का दोस्त है जिसके साथ शफीक का नशा करने के दौरान विवाद हो गया था. विवाद में आरोपी ने शफीक का गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव को कूड़े में छिपा कर गांव से फरार हो गया था.

लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शफीक 25 मार्च को घर से निकला था. लेकिन 24 घंटे बाद भी वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी जगह तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

राजीव रौथान ने बताया कि चार दिन पूर्व 13 अप्रैल को गांव के बाहर एक गड्ढे से शफीक की सड़ी गली अवस्था में शव मिली. इसके बाद शफीक की पत्नी ने गांव के ही शादिक समेत अफजल, सनोवर, इकबाल उर्फ बाल्ला तीन भाइयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के तहत मामले की जांच की. पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने शादिक को मुखबिर की सूचना पर लक्सर क्षेत्र से हिरासत में लिया. पुलिस शादिक को कोतवाली लेकर आई जहां पूछताछ में शादिक ने शफीक की हत्या की बात कबूली है.

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी शादिक और शफीक मजदूरी करते थे. दोनों दोस्त थे और नशे के आदि थे. 25 अप्रैल की शाम दोनों दोस्तों में नशे के लेकर बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि शादिक ने शरीफ का साफा से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को गड्ढे में डालकर ऊपर से कचरा डालकर ढक दिया. पुलिस ने बताया आरोपी शादिक से घटना में प्रयुक्त साफा बरामद किया है.

ये भी पढ़ेंः 16 साल के भतीजे से दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने चाची को सुनाई 20 साल की सजा, गर्भवती हो गई थी दोषी

लक्सर: हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने शफीक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शफीक का दोस्त है जिसके साथ शफीक का नशा करने के दौरान विवाद हो गया था. विवाद में आरोपी ने शफीक का गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव को कूड़े में छिपा कर गांव से फरार हो गया था.

लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शफीक 25 मार्च को घर से निकला था. लेकिन 24 घंटे बाद भी वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी जगह तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

राजीव रौथान ने बताया कि चार दिन पूर्व 13 अप्रैल को गांव के बाहर एक गड्ढे से शफीक की सड़ी गली अवस्था में शव मिली. इसके बाद शफीक की पत्नी ने गांव के ही शादिक समेत अफजल, सनोवर, इकबाल उर्फ बाल्ला तीन भाइयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के तहत मामले की जांच की. पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने शादिक को मुखबिर की सूचना पर लक्सर क्षेत्र से हिरासत में लिया. पुलिस शादिक को कोतवाली लेकर आई जहां पूछताछ में शादिक ने शफीक की हत्या की बात कबूली है.

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी शादिक और शफीक मजदूरी करते थे. दोनों दोस्त थे और नशे के आदि थे. 25 अप्रैल की शाम दोनों दोस्तों में नशे के लेकर बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि शादिक ने शरीफ का साफा से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को गड्ढे में डालकर ऊपर से कचरा डालकर ढक दिया. पुलिस ने बताया आरोपी शादिक से घटना में प्रयुक्त साफा बरामद किया है.

ये भी पढ़ेंः 16 साल के भतीजे से दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने चाची को सुनाई 20 साल की सजा, गर्भवती हो गई थी दोषी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.