ETV Bharat / state

लक्सर में चलती ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले 2 शातिर गिरफ्तार, स्मैक तस्कर भी चढ़े हत्थे - Mobile Snatcher Arrested Laksar - MOBILE SNATCHER ARRESTED LAKSAR

Mobile Snatcher Arrested Laksar लक्सर में चलती ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले 2 शातिर पुलिस के हाथ लगे हैं. जिनके पास 6 मोबाइल फोन बरामद हुआ है. इसके अलावा दो स्मैक तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

Mobile Snatcher Arrested Laksar
मोबाइल चुराने वाले शातिर गिरफ्तार (फोटो सोर्स- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 1, 2024, 12:59 PM IST

लक्सर: जीआरपी यानी राजकीय रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से चुराए गए 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जिनकी कीमत 85 हजार रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. वहीं, स्मैक के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं.

जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर पुलिस टीम चोरी की वारदातों का अंजाम देने वाले की तलाश में जुटी थी. कांवड़ मेले के चलते ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में ट्रेनों से यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम अमरजीत पुत्र छेदी निवासी बरनई खास जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश) और मिस्टर मिस्त्र खान पुत्र अनिउल्लाह निवासी पटजिरवा पश्चिमी चंपारण (बिहार) बताया. वहीं, जीआरपी पुलिस कर्मियों ने हरियाणा के यात्री का मोबाइल फोन लौटाकर उनके चेहरे में मुस्कान लौटाई. ये फोन प्लेटफार्म संख्या तीन पर पड़ा मिला था.

दो स्मैक तस्कर भी गिरफ्तार: वहीं, लक्सर पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा है. जिनके पास से 7.40 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. पुलिस को रात के समय में स्मैक तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दो तस्करों को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम सागर गुप्ता निवासी केहड़ा और शाहरुख निवासी मोहम्मदपुर, लक्सर बताया.

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी सागर गुप्ता के पास से 3.05 ग्राम स्मैक और शाहरुख के पास से 4.35 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

लक्सर: जीआरपी यानी राजकीय रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से चुराए गए 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जिनकी कीमत 85 हजार रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. वहीं, स्मैक के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं.

जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर पुलिस टीम चोरी की वारदातों का अंजाम देने वाले की तलाश में जुटी थी. कांवड़ मेले के चलते ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में ट्रेनों से यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम अमरजीत पुत्र छेदी निवासी बरनई खास जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश) और मिस्टर मिस्त्र खान पुत्र अनिउल्लाह निवासी पटजिरवा पश्चिमी चंपारण (बिहार) बताया. वहीं, जीआरपी पुलिस कर्मियों ने हरियाणा के यात्री का मोबाइल फोन लौटाकर उनके चेहरे में मुस्कान लौटाई. ये फोन प्लेटफार्म संख्या तीन पर पड़ा मिला था.

दो स्मैक तस्कर भी गिरफ्तार: वहीं, लक्सर पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा है. जिनके पास से 7.40 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. पुलिस को रात के समय में स्मैक तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दो तस्करों को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम सागर गुप्ता निवासी केहड़ा और शाहरुख निवासी मोहम्मदपुर, लक्सर बताया.

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी सागर गुप्ता के पास से 3.05 ग्राम स्मैक और शाहरुख के पास से 4.35 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.