ETV Bharat / state

डॉक्टर को दिखाए 'माननीय' बनने के सपने, चुनाव लड़वाने के नाम पर ठगे 10 लाख, बंधक बनाने का भी आरोप - Doctor Fraud Case in Roorkee

Roorkee Fraud Case रुड़की में एक डॉक्टर ने दो लोगों पर चुनाव लड़ने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है. यही नहीं डॉक्टर ने आरोपियों पर बंधक बनाने का भी आरोप जड़ा है. वहीं पीड़ित की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2024, 10:49 AM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक चिकित्सक से लोकसभा का चुनाव लड़वाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित चिकित्सक ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है, तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपियों पर चिकित्सक को बंधक बनाकर रखने का भी आरोप है. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें कि देहरादून के रायवाला निवासी प्रवीण नामक एक चिकित्सक ने रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब छह वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित एक समारोह के दौरान उनकी मुलाकात रुड़की निवासी संजीव से हुई थी. इसी बीच संजीव ने उन्हें अपना नंबर भी दिया था और कहा था कि कभी किसी चीज की जरूरत पड़े तो वह उनकी मदद करेगा. आरोप है कि संजीव ने साल 2023 दिसंबर माह में उन्हें एक गैंगस्टर का डर दिखाकर रायवाला से रुड़की शिफ्ट करा दिया था, जिसके बाद उन्हें संजीव ने अपने एक साथी के साथ मिलकर लोकसभा में चुनाव लड़वाने का झांसा दिया और उसके एवज में उनसे 10 लाख रुपए ठग लिए.

हालांकि तहरीर में चिकित्सक ने यह भी आरोप लगाया कि संजीव ने अपने साथी मोहित के साथ मिलकर उसे रुड़की अपने घर पर बंधक बनाकर रखा. आरोप है कि विरोध करने पर वह उन्हें जान से मार देने की धमकी देता था. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि चिकित्सक की तहरीर पर आरोपी संजीव व मोहित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक चिकित्सक से लोकसभा का चुनाव लड़वाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित चिकित्सक ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है, तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपियों पर चिकित्सक को बंधक बनाकर रखने का भी आरोप है. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें कि देहरादून के रायवाला निवासी प्रवीण नामक एक चिकित्सक ने रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब छह वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित एक समारोह के दौरान उनकी मुलाकात रुड़की निवासी संजीव से हुई थी. इसी बीच संजीव ने उन्हें अपना नंबर भी दिया था और कहा था कि कभी किसी चीज की जरूरत पड़े तो वह उनकी मदद करेगा. आरोप है कि संजीव ने साल 2023 दिसंबर माह में उन्हें एक गैंगस्टर का डर दिखाकर रायवाला से रुड़की शिफ्ट करा दिया था, जिसके बाद उन्हें संजीव ने अपने एक साथी के साथ मिलकर लोकसभा में चुनाव लड़वाने का झांसा दिया और उसके एवज में उनसे 10 लाख रुपए ठग लिए.

हालांकि तहरीर में चिकित्सक ने यह भी आरोप लगाया कि संजीव ने अपने साथी मोहित के साथ मिलकर उसे रुड़की अपने घर पर बंधक बनाकर रखा. आरोप है कि विरोध करने पर वह उन्हें जान से मार देने की धमकी देता था. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि चिकित्सक की तहरीर पर आरोपी संजीव व मोहित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

साइबर ठग इस तरह से करते थे M2M Sim का इस्तेमाल, यहां समझें इस टेक्नोलॉजी का पूरा खेल

एसबीआई अधिकारी ने जल्द मुनाफे के चक्कर में गंवाए लाखों रुपए, थक-हारकर पहुंचा थाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.