लखनऊ : राजधानी में अतीक अहमद के करीबी बिल्डर नियाज गाजी के (Atiq Ahmed) खिलाफ चौक थाने में एक साड़ी कारोबारी ने जानलेवा हमला और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है. बिल्डर पर आरोप है कि वह बिल्डिंग निर्माण की आड़ में रंगदारी वसूलता है. पीड़ित ने यह भी बताया कि पूर्व में रंगदारी न देने पर बिल्डर के गुर्गों ने उनके भाई को अगवा कर लिया था. चौक पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चेन लूटने का भी आरोप : पुलिस के मुताबिक, दौलतगंज रोड निवासी जफरुल इस्लाम ने बताया कि शाम को वह ग्राहक को साड़ी दिलाने के लिए चौक मंडी स्थित निर्मला चिकन उद्योग जा रहे थे. इस दौरान नियाज गाजी, गुलफाम, चालक सलीम और नौकर नायाब साथियों सहित आ धमके. रंगदारी न देने पर निर्मला चिकन उद्योग के पास घेर लिया. इस बीच एक युवक ने नियाज गाजी को तलवार दे दिया. पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने मारपीट करते हुए बीच बाजार में तलवार लेकर दौड़ा लिया. वार खाली जाने से वह बाल- बाल बच गए. इस दौरान एक साथी ने चेन लूट ली. आरोपियों ने रंगदारी न देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी है. पीड़ित ने बताया कि नियाज गाजी इलाके में खुद को अतीक अहमद का दाहिना हाथ बताकर रंगदारी मांगता है. इसके बलबूते वह सबको धमकाता है.
तहरीर पर एफआईआर दर्ज : डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : दूल्हे ने मांगी कार तो दुल्हन ने तोड़ दिया रिश्ता, मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी के साथ हुई 15 करोड़ की धोखाधड़ी, बिजनेस पार्टनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज