ETV Bharat / state

मां से अभद्रता पर बड़े भाई की ईंट मारकर हत्या, आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार - Jhansi crime news - JHANSI CRIME NEWS

झांसी में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया. आखिर हत्या की वजह क्या थी चलिए जानते हैं?

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 8:02 AM IST

झांसीः जिले में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि बड़ा भाई अक्सर मां से गलत व्यवहार और गाली गलौज करता था. इसी के चलते उसे मौत की नींद सुला दिया. क्षेत्रवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक बरुआसागर के ग्राम निगोना खैरा निवासी स्व. रामगोपाल कुशवाहा का पुत्र सोनू (23) छोटे भाई मोनू (20) के साथ दिल्ली में मजदूरी करता था. ट्रेनी आईपीएस बरुआसगर थाना प्रभारी अंतरिक्ष जैन के अनुसार बड़ा भाई अपनी मां से अक्सर गलत व्यवहार करता था. वह अक्सर शराब पीकर गाली गलौज करता था. छोटा भाई मना करता था तो दोनों में विवाद होता था.

रविवार देर शाम भी दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हुआ. इससे दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया. गुस्से में आकर छोटे भाई मोनू ने बड़े भाई सोनू के सिर पर ईंट मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इलाके के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करते हुए शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई शराब के आदि हैं. अक्सर दोनों में झगड़ा होता था.

झांसीः जिले में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि बड़ा भाई अक्सर मां से गलत व्यवहार और गाली गलौज करता था. इसी के चलते उसे मौत की नींद सुला दिया. क्षेत्रवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक बरुआसागर के ग्राम निगोना खैरा निवासी स्व. रामगोपाल कुशवाहा का पुत्र सोनू (23) छोटे भाई मोनू (20) के साथ दिल्ली में मजदूरी करता था. ट्रेनी आईपीएस बरुआसगर थाना प्रभारी अंतरिक्ष जैन के अनुसार बड़ा भाई अपनी मां से अक्सर गलत व्यवहार करता था. वह अक्सर शराब पीकर गाली गलौज करता था. छोटा भाई मना करता था तो दोनों में विवाद होता था.

रविवार देर शाम भी दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हुआ. इससे दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया. गुस्से में आकर छोटे भाई मोनू ने बड़े भाई सोनू के सिर पर ईंट मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इलाके के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करते हुए शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई शराब के आदि हैं. अक्सर दोनों में झगड़ा होता था.

ये भी पढ़ेंः सपा की एक और लिस्ट: बदायूं से शिवपाल के बेटे आदित्य लड़ेंगे चुनाव, जौनपुर से NRHM घोटाले के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट

ये भी पढ़ेंः काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे रणवीर सिंह और कृति सेनन, फैंस ने ली सेल्फी, हर-हर महादेव का जयघोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.