रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र में ई रिक्शा चालक का शव खेत में मिला है. खेत में शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. मृतक की शिनाख्त जगदीश सिंह निवासी अमरपुर रुद्रपुर के रूप में हुई है. जगदीश सिंह 19 सितंबर को घर से ई रिक्शा लेकर निकाला था, लेकिन देर रात भी घर नहीं लौटा था. इसके बाद आज शुक्रवार 20 सितंबर को जगदीश सिंह की लाश दिनेशपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में पॉपुलर के खेत में मिली.
पुलिस ने जताई हत्या की आशंका: सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस को खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. शव की शिनाख्त जगदीश सिंह के रूप में हुई. जगदीश सिंह के शरीर पर पुलिस को चोट के निशाने मिले हैं, इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाया गया है.
सुबह ई-रिक्शा लेकर निकला था जगदीश: पुलिस ने बताया कि जगदीश की उम्र करीब 52 साल थी. पुलिस को परिजनों से जो जानकारी मिली, उसके अनुसार जगदीश 19 सितंबर सुबह को रोजाना की तरह ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था, लेकिन देर रात भी वापस नहीं आया था. परिजनों ने जगदीश को इधर-उधर काफी ढूंढा, लेकिन जगदीश का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. आखिर में थकहार कर परिजनों ने दिनेशपुर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज: पुलिस और परिजन जगदीश को ढूंढ ही रहे थे कि इसी बीच खेत से उसकी लाश मिलने की सूचना आ गई. पुलिस ने बताया कि जगदीश के सर और अन्य जगहों पर चोट के निशान मिले हैं. जगदीश का शव जहां मिला है, वो जगह सड़क से काफी दूर है. सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्र कर दिए हैं, जिनके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. वहीं मौत के सही कारणों का पता तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा.
पढ़ें---