देहरादूनः कोतवाली डालनवाला पुलिस ने पिछले 28 सालों से फरार पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बलवा और सरकारी कार्य में बाधा के संबंध में कोतवाली डालनवाला में मुकदमा दर्ज था. न्यायालय में सुनवाई के दौरान आरोपी उपस्थित न होकर लगातार फरार चल रहा था.
24 जुलाई 1995 को महाप्रबंधक उत्तरांचल वन निगम केएन सिंह ने कर्जन रोड स्थित वन निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे 30 अस्थाई चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों, जिन्हें निगम द्वारा कार्य से हटा दिया गया था, उनके खिलाफ थाना डालनवाला पर बलवा और सरकारी कार्यों में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच के बाद 22 सितंबर 1995 को न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गई थी.
न्यायालय में सुनवाई के दौरान आरोपी दिनेश कुमार नौटियाल पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा पहले भी गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे. लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था. आरोपी के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था.
10 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार: वहीं एक अन्य मामले में थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने 10 सालों से फरार वारंटी योगेंद्र सिंह को मुखबिर की सूचना पर बागपत से गिरफ्तार किया है. आरोपी को साल 2013 में पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया था. न्यायालय से जमानत मिलने के बाद आरोपी साल 2014 से लगातार फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ेंः युवती ने मंगेतर पर लगाया रेप का आरोप, शादी में कार नहीं मिलने पर तोड़ दिया रिश्ता, किसी और से की मैरिज