देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक युवती ने साइबर ठगों के जाल में फंसकर लाखों रुपए गंवा दिए. साइबर ठगों ने ऑनलाइन ऐप पर डबल रुपए कमाने का लालच देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर डाली. अब पीड़िता की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, बीती 6 मार्च 2024 को भद्रकाली एनक्लेव निवासी एक युवती ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें युवती का कहना था कि 15 मई 2023 से लेकर 15 जुलाई 2023 के बीच उसके व्हाट्सएप पर किसी ने एक लिंक भेजा. जिसके बाद उसके पास फोन आया और फोन कर्ता ने एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा. ऐसे में युवती ने ऐप डाउनलोड किया. जब युवती ने ऐप खोला तो उसमे अलग-अलग प्रकार की स्कीम के जरिए डबल पैसा देने के बारे में लिखा हुआ था.
इसके अलावा युवती को ग्रुप में भी जोड़ दिया, जिसमें 800 लोग जुड़े हुए थे. वहीं, फोन कर्ता ने डबल रुपए कमाने का लालच दिया. ऐसे में युवती लालच में आ गई और फोन कर्ता के बताए अलग-अलग बैंक खातों में 6.50 लाख रुपए विभिन्न तरीकों में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब रुपए वापस लेने की बात कही गई तो ग्रुप बंद कर दिया गया. वहीं, जब युवती ने ऐप के बारे में जानकारी जुटाई तो वो गूगल प्ले स्टोर पर था ही नहीं. जिससे युवती को ठगी का एहसास हुआ.
"पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पीड़िता ने जिन खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए. उसकी जांच की जा रही है. इसके अलावा युवती के पास आए फोन नंबरों की डिटेल भी निकाली जा रही है." -कुंदन राम, प्रभारी, थाना रायपुर
ये भी पढ़ें-