ETV Bharat / state

रुद्रपुर में कार और ई-रिक्शा की जबरदस्त टक्कर, गर्भवती महिला समेत चार की मौत, दो गंभीर घायल - Car accident in Rudrapur - CAR ACCIDENT IN RUDRAPUR

Rudrapur Road Accident रुद्रपुर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Rudrapur road accident
रुद्रपुर में कार और ई-रिक्शा की जबरदस्त भिड़ंत (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 21, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Aug 21, 2024, 11:09 AM IST

कार और ई-रिक्शा की जबरदस्त टक्कर (Video- ETV Bharat)

रुद्रपुर: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं रुद्रपुर नैनीताल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शे के परखच्चे उड़ गए. वहीं ई-रिक्शे में बैठी पांच महिलाओं में तीन महिला समेत ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई.जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कार चालक को हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला को महिलाएं ई-रिक्शा से हॉस्पिटल दिखाकर वापस ला रही थी, तभी ये हादसा हुआ.

गर्भवती महिला को दिखाकर वापस लौट रहे थे सभी: रुद्रपुर में देर रात एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत ई रिक्शा चालक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भेजा, जहां डॉक्टर ने एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो घायल महिलाओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक बीते देर रात ज्योति को अचानक लेबर पेन होने लगा तो परिजन और आसपास की महिलाएं उसे ई-रिक्शा से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. देर रात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें घर भेज दिया था. लगभग ढाई बजे रात गर्भवती महिला को लेकर महिलाएं ई-रिक्शे से घर लौट रही थी.

कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर: जैसे ही वह अटरिया मोड से आगे पहुंचे एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शे के परखच्चे उड़ गए. ई-रिक्शे में बैठी गर्भवती समेत पांच महिलाओं और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने गर्भवती महिला समेत तीन महिलाओं को रेफर कर दिया, जबकि दो महिलाओं सहित ई-रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया. हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत हो गई. जबकि अन्य महिलाओं का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना के बाद परिवार में छाया मातम: मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हादसे में गर्भवती महिला ज्योति पत्नी रविन्द्र साहनी, उर्मिला पत्नी लोहा साहनी, विभा पत्नी प्रमोद साहनी और ई-रिक्शा चालक मनोज की मौत हो गई. जबकि कांति देवी पत्नी दिनेश साहनी को राममूर्ति बरेली और ललिता पत्नी सुबोध साहनी को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. आरोपी कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि घटना रात्रि लगभग ढाई से तीन बजे की है. हादसे में गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हुई है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-रुद्रपुर में कार और ई-रिक्शा की जबरदस्त टक्कर, गर्भवती महिला समेत चार की मौत, दो गंभीर घायल

कार और ई-रिक्शा की जबरदस्त टक्कर (Video- ETV Bharat)

रुद्रपुर: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं रुद्रपुर नैनीताल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शे के परखच्चे उड़ गए. वहीं ई-रिक्शे में बैठी पांच महिलाओं में तीन महिला समेत ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई.जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कार चालक को हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला को महिलाएं ई-रिक्शा से हॉस्पिटल दिखाकर वापस ला रही थी, तभी ये हादसा हुआ.

गर्भवती महिला को दिखाकर वापस लौट रहे थे सभी: रुद्रपुर में देर रात एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत ई रिक्शा चालक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भेजा, जहां डॉक्टर ने एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो घायल महिलाओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक बीते देर रात ज्योति को अचानक लेबर पेन होने लगा तो परिजन और आसपास की महिलाएं उसे ई-रिक्शा से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. देर रात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें घर भेज दिया था. लगभग ढाई बजे रात गर्भवती महिला को लेकर महिलाएं ई-रिक्शे से घर लौट रही थी.

कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर: जैसे ही वह अटरिया मोड से आगे पहुंचे एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शे के परखच्चे उड़ गए. ई-रिक्शे में बैठी गर्भवती समेत पांच महिलाओं और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने गर्भवती महिला समेत तीन महिलाओं को रेफर कर दिया, जबकि दो महिलाओं सहित ई-रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया. हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत हो गई. जबकि अन्य महिलाओं का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना के बाद परिवार में छाया मातम: मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हादसे में गर्भवती महिला ज्योति पत्नी रविन्द्र साहनी, उर्मिला पत्नी लोहा साहनी, विभा पत्नी प्रमोद साहनी और ई-रिक्शा चालक मनोज की मौत हो गई. जबकि कांति देवी पत्नी दिनेश साहनी को राममूर्ति बरेली और ललिता पत्नी सुबोध साहनी को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. आरोपी कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि घटना रात्रि लगभग ढाई से तीन बजे की है. हादसे में गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हुई है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-रुद्रपुर में कार और ई-रिक्शा की जबरदस्त टक्कर, गर्भवती महिला समेत चार की मौत, दो गंभीर घायल

Last Updated : Aug 21, 2024, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.