लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव से 20 दिन पहले लापता हुए 40 वर्षीय शफीक पुत्र जमील का शव शनिवार को गांव के पास लक्सर रायसी मार्ग पर सड़क के किनारे पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने गांव के ही लोगों पर शफीक की हत्या करने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने काफी देर तक शव नहीं उठाने दिया.
परिजनों का कहना है कि गांव के एक परिवार से उनकी रंजिश चली आ रही है. 25 मार्च की शाम उस परिवार का युवक मृतक शफीक के घर गया था और उसी की साइकिल पर कहीं जाने की बात कह कर उसे अपने साथ लेकर चला गया था. इसके बाद से शफीक लापता था. वह युवक भी तभी से फरार है.
कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि एक व्यक्ति जो पिछले 20 दिनों से लापता था, उसका आज लक्सर रायसी मार्ग पर शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के विषय में परिजनों द्वारा 28 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
बता दें कि शफीक के लापता होने के बाद परिजनों ने युवक पर शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस ने भी कई बार युवक के घर दबिश दी, लेकिन युवक लगातार घर से फरार चल रहा था. उसके भाई से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में सड़क हादसे में मजदूर की मौत