रुड़की: हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है. यह फायरिंग बाइक सवार युवकों ने दहशत फैलाने के इरादे से की. फायरिंग की वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस मामले में स्थानीय युवक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
हवाई फायरिंग कर फरार हुए बाइक सवार: दरअसल, हरिद्वार जिले में फायरिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. आए दिन कहीं न कहीं से फायरिंग की घटनाएं देखने को मिल रही है. जिसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसी कड़ी में फायरिंग का एक और मामला रुड़की में सामने आया है. जहां पर कुछ बाइक सवार युवक हवाई फायरिंग कर फरार हो गए. फायरिंग की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.
वहीं, इस मामले में गोल भट्टा मोहल्ला निवासी अमन ने पुलिस को नामजद तीन युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि जब वो आनंद के घर के पास बैठा हुआ था. तभी बाइक पर सवार तीन युवक हवा में गोलियां चलाते हुए फरार हो गए. फायरिंग का उद्देश्य इलाके में दहशत फैलाना बताया जा रहा है.
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान का दावा: अमन ने बताया कि फायरिंग की पूरी घटना अरुण कुमार पुत्र देवी दास के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान हो चुकी है. पुलिस अब घटना की पूरी जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
हरिद्वार जिले में कई जगहों पर गूंज चुकी गोलियों की आवाज: बता दें कि साल 2024 के अक्टूबर महीने में हरिद्वार जिले के भगवानपुर, सालियर, नगला इमरती अंडरपास, मंगलौर, रुड़की के शेखपुरी और गोलभट्टा मोहल्ले समेत अन्य जगहों पर फायरिंग की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. हालांकि, पुलिस फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम भी कर रही है.
अब तक जितनी भी फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं, उन सभी घटनाओं पर कार्रवाई की जा रही है. पूर्व में हुई घटनाओं पर भी कार्रवाई की गई है. इस तरह की घटनाओं पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. - स्वप्न किशोर सिंह, एसपी देहात
ये भी पढ़ें-