हल्द्वानी: शहर के रामपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तेज रफ्तार हादसे की वजह: गौर हो कि शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसे में लोग जान गंवा रहे हैं.हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक के मुताबिक बीते देर रात रामपुर रोड स्थित भोलानाथ गार्डन को जाने वाली लिंक रोड पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल और दीवार से टकरा गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल दोनों युवकों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक का उपचार जारी है.
पढ़ें-औली जोशीमठ रोड पर सड़क हादसा, खाई में गिरी जबलपुर के पर्यटकों की कार, 4 घायल
हादसे में दूसरे युवक की हालत गंभीर: पुलिस के अनुसार मृतक का नाम देवेंद्र परगाई है, जो ग्राम खमारी ओखला दूंगा, तहसील नैनीताल का रहने वाला था. जबकि दूसरे घायल युवक का नाम रमेश जोशी है, जो ग्राम लोशाल ब्लॉक रामगढ़ जिला नैनीताल का रहने वाला है. पुलिस ने मृतक के परिवार को हादसे की सूचना दे दी है. जिसके बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है. हादसे का कारण प्रथम दृष्टया तीव्र मोड़ और तेज रफ्तार बताया जा रहा है.