ETV Bharat / state

घर में बनाई जा रही थी नकली दवा, पुलिस ने मारा छापा, दो आरोपी गिरफ्तार - 2 accused arrested in kashipur

2 accused arrested in Kashipur काशीपुर पुलिस ने अवैध दवा बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध दवा और दवा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2024, 9:20 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 10:53 PM IST

घर में बनाई जा रही थी नकली दवा

काशीपुर: पुलिस ने घर में संचालित अवैध दवा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. दरअसल पुलिस ने भारी मात्रा में नकली दवा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी किराए के घर में फर्जी दवाओं को बनाकर उत्तराखंड और अन्य राज्यों में सप्लाई कर रहे थे. मौके से दवा बनाने के उपकरण और रॉ मैटेरियल बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं, गैंग का सरगना फरार चल रहा है.

पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी शिकायत: एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि कुछ समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि काशीपुर क्षेत्र से अवैध दवाओं को राज्य और अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है. जिससे टीम गठित कर 29 जनवरी को पुलिस ने ग्राम रमपुरा स्थित एक मकान में दबिश दी और मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अरुण कुमार निवासी ग्राम शामली और रविकांत निवासी रुड़की बताया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत है.

आरोपियों के कब्जे से कई टैबलेट बरामद: आरोपियों के कब्जे से एक कार, augmentin 625 duo ( amoxicillin एंड Potassium Clavulanate Tablet 140 Box), Telma Am Tablet के प्रिंटेड कार्टन 430, Telma H Tablet के प्रिंटेड कार्टन 220, एरेस्टो कंपनी के हॉल मार्क और पैकिंग में प्रयुक्त स्ट्रिप मशीन, augmentin की 7,000 टैबलेट बरामद की गई हैं.

घर में बनाई जा रही थी नकली दवा

काशीपुर: पुलिस ने घर में संचालित अवैध दवा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. दरअसल पुलिस ने भारी मात्रा में नकली दवा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी किराए के घर में फर्जी दवाओं को बनाकर उत्तराखंड और अन्य राज्यों में सप्लाई कर रहे थे. मौके से दवा बनाने के उपकरण और रॉ मैटेरियल बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं, गैंग का सरगना फरार चल रहा है.

पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी शिकायत: एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि कुछ समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि काशीपुर क्षेत्र से अवैध दवाओं को राज्य और अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है. जिससे टीम गठित कर 29 जनवरी को पुलिस ने ग्राम रमपुरा स्थित एक मकान में दबिश दी और मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अरुण कुमार निवासी ग्राम शामली और रविकांत निवासी रुड़की बताया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत है.

आरोपियों के कब्जे से कई टैबलेट बरामद: आरोपियों के कब्जे से एक कार, augmentin 625 duo ( amoxicillin एंड Potassium Clavulanate Tablet 140 Box), Telma Am Tablet के प्रिंटेड कार्टन 430, Telma H Tablet के प्रिंटेड कार्टन 220, एरेस्टो कंपनी के हॉल मार्क और पैकिंग में प्रयुक्त स्ट्रिप मशीन, augmentin की 7,000 टैबलेट बरामद की गई हैं.

Last Updated : Jan 30, 2024, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.