ETV Bharat / state

पैरोल लेकर कोविड काल से फरार था POCSO का आरोपी, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने यूपी के मैनपुरी से किया गिरफ्तार - POCSO ACCUSED ARRESTED

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 2, 2024, 1:20 PM IST

पुलिस के मुताबिक ये कैदी पैरोल जंप कर साल 2021 के बाद से कोविड 19 का फायदा उठाकर तीन साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था. आरोपी को विजय विहार इलाके में एक 6 साल के लड़के के साथ बेरहमी से यौन शोषण करने के आरोप में POCSO एक्ट के आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी.

पैरोल लेकर कोविड काल से फरार था POCSO का आरोपी, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने यूपी के मैनपुरी से किया गिरफ्तार
पैरोल लेकर कोविड काल से फरार था POCSO का आरोपी, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने यूपी के मैनपुरी से किया गिरफ्तार (SSOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की नॉर्दर्न रेंज-I टीम ने POCSO मामले के सजायाफ्ता मजुर‍िम को गिरफ्तार किया है. इस कैदी को POCSO मामले में उम्र कैद की सजा हुई है. ये कैदी पैरोल जंप कर 3 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था. आरोपी को विजय विहार इलाके में एक 6 साल के लड़के के साथ बेरहमी से यौन शोषण करने के आरोप में POCSO एक्ट के आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी. दिल्ली की एक अदालत ने साल 2013 में ये सजा सुनाई.

3 मार्च 2021 को करना था सरेंडर

अप्रैल, 2020 में पैरोल पर जेल से रिहा क‍िया गया था ज‍िसके बाद से वह सरेंडर करने की बजाय फरार चल रहा था. आरोपी पंकज मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस के उपायुक्त क्राइम-IV सतीश कुमार के मुताबिक अभियुक्‍त पंकज को 14 अप्रैल 2020 को दिल्ली सरकार के आदेशों पर कोर्ट की तरफ से 8 हफ्ते की इमरजेंसी पैरोल पर रिहा किया गया था. इसके बाद समय-समय पर कोविड-19 महामारी के चलते उसकी पैरोल रिहाई की अवधि को बढ़ाया जाता रहा. इसके बाद हालात सामान्य होने के बाद अभियुक्त पंकज को 3 मार्च 2021 को जेल में सरेंडर करना था लेकिन उसने सरेंडर करना जरूरी नहीं समझा. इसके बाद से वह पुलिस की गिरफ्तारी से बचते हुए फरार रहा.

आरोपी को पकड़ने के लिए नॉर्दर्न रेंज-I के एसीपी विवेक त्यागी और इंस्पेक्टर अजय कुमार और पुखराज की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई. टीम ने अलग-अलग स्रोतों के जरिए पैरोल जंपर से जुड़ी तमाम जानकारियां एकत्र कीं. टीम को पता चला कि आरोपी पंकज लगातार अपनी लोकेशन और मोबाइल नंबर बदल रहा है. ग‍िरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ली हुई थी.

मैनपुरी के रामपुर गांव से अरेस्ट हुआ आरोपी

पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी मैनपुरी के रामपुर गांव में अपने जीजा के यहां घर पर रह रहा है. पुलिस ने इस जानकारी को पुख्ता करते हुए उपरोक्त ठिकाने पर दबिश दी और आजीवन कारावास के अभ‍ियुक्‍त/पैरोल जंपर पंकज को धरदबोचने में कामयाबी हास‍िल की. इसके बाद उसको मंडोली जेल अथॉरिटी को सौंप दिया गया है और पुल‍िस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपी पंकज अनपढ़ है और कार्ड बोर्ड बॉक्स बनाने की फैक्ट्री में काम करता था.

ये भी पढ़ें: दिल्लीः 27 साल के CISF जवान का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस को आत्महत्या का शक - CISF JAWAN SUICIDE CASE

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की नॉर्दर्न रेंज-I टीम ने POCSO मामले के सजायाफ्ता मजुर‍िम को गिरफ्तार किया है. इस कैदी को POCSO मामले में उम्र कैद की सजा हुई है. ये कैदी पैरोल जंप कर 3 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था. आरोपी को विजय विहार इलाके में एक 6 साल के लड़के के साथ बेरहमी से यौन शोषण करने के आरोप में POCSO एक्ट के आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी. दिल्ली की एक अदालत ने साल 2013 में ये सजा सुनाई.

3 मार्च 2021 को करना था सरेंडर

अप्रैल, 2020 में पैरोल पर जेल से रिहा क‍िया गया था ज‍िसके बाद से वह सरेंडर करने की बजाय फरार चल रहा था. आरोपी पंकज मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस के उपायुक्त क्राइम-IV सतीश कुमार के मुताबिक अभियुक्‍त पंकज को 14 अप्रैल 2020 को दिल्ली सरकार के आदेशों पर कोर्ट की तरफ से 8 हफ्ते की इमरजेंसी पैरोल पर रिहा किया गया था. इसके बाद समय-समय पर कोविड-19 महामारी के चलते उसकी पैरोल रिहाई की अवधि को बढ़ाया जाता रहा. इसके बाद हालात सामान्य होने के बाद अभियुक्त पंकज को 3 मार्च 2021 को जेल में सरेंडर करना था लेकिन उसने सरेंडर करना जरूरी नहीं समझा. इसके बाद से वह पुलिस की गिरफ्तारी से बचते हुए फरार रहा.

आरोपी को पकड़ने के लिए नॉर्दर्न रेंज-I के एसीपी विवेक त्यागी और इंस्पेक्टर अजय कुमार और पुखराज की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई. टीम ने अलग-अलग स्रोतों के जरिए पैरोल जंपर से जुड़ी तमाम जानकारियां एकत्र कीं. टीम को पता चला कि आरोपी पंकज लगातार अपनी लोकेशन और मोबाइल नंबर बदल रहा है. ग‍िरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ली हुई थी.

मैनपुरी के रामपुर गांव से अरेस्ट हुआ आरोपी

पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी मैनपुरी के रामपुर गांव में अपने जीजा के यहां घर पर रह रहा है. पुलिस ने इस जानकारी को पुख्ता करते हुए उपरोक्त ठिकाने पर दबिश दी और आजीवन कारावास के अभ‍ियुक्‍त/पैरोल जंपर पंकज को धरदबोचने में कामयाबी हास‍िल की. इसके बाद उसको मंडोली जेल अथॉरिटी को सौंप दिया गया है और पुल‍िस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपी पंकज अनपढ़ है और कार्ड बोर्ड बॉक्स बनाने की फैक्ट्री में काम करता था.

ये भी पढ़ें: दिल्लीः 27 साल के CISF जवान का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस को आत्महत्या का शक - CISF JAWAN SUICIDE CASE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.