ETV Bharat / state

हिमाचल में BCCI की देख-रेख में बन रही क्रिकेट पिच, इस राज्य से मंगवाई गई है मिट्टी - Cricket Pitch making in Pandoh

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 5:26 PM IST

Cricket Pitch Pandoh: पंडोह में अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर हिमाचल पुलिस एक क्रिकेट पिच का निर्माण कर रही है. यह पिच बीसीसीआई की देखरेख में बनाई जा रही है. कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है.

cricket pitch making in pandoh
पंडोह में बनाई जा रही क्रिकेट पिच (ETV Bharat)
पंडोह में बनाई जा रही क्रिकेट पिच (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल पुलिस थर्ड बटायिलन पंडोह के मैदान में अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर क्रिकेट पिच का निर्माण किया जा रहा है. इस पिच को पुलिस विभाग बीसीसीआई की देखरेख में बना रहा है. थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट आईपीएस भगत सिंह ठाकुर ने पिच निर्माण का बीड़ा उठाया और इसके लिए अलग से धन की स्वीकृति करवाई.

पिच के निर्माण पर अभी तक 5 लाख रुपये की धनराशि खर्च हो चुकी है जिसमें से साढ़े तीन लाख रुपये सिर्फ मिट्टी लाने पर खर्च किए गए हैं. पिच के लिए विशेष प्रकार की 3 हजार क्यूबिक फुट मिट्टी हरियाणा के भिवानी से लाई गई है.

भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पिच की खुदाई का कार्य पूरा कर लिया गया और लाई गई मिट्टी को भी छान लिया गया है. अब एचपीसीए के पिच क्यूरेटर के आने का इंतजार है जिनके दिशा निर्देशों पर इस मिट्टी को बिछाया जाएगा. उन्होंने कहा पिच को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत बीसीसीआई की देखरेख में बनाया जा रहा है. पिच की सर्टिफिकेशन भी करवाई जाएगी. पिच के साथ प्रैक्टिस एरिया भी बनाया जा रहा है और नई घास और लाइटें लगाने का प्रावधान भी किया गया है.

कमांडेंट, थर्ड बटालियन पंडोह भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस विभाग के खेलों को लेकर समय-समय पर आयोजन होते रहते हैं और उसके लिए बेहतरीन आधारभूत ढांचे का होना बेहद जरूरी है. पुलिस कर्मियों के पास अपने मानसिक तनाव को दूर करने के लिए खेलों से बेहतर दूसरा विकल्प नहीं है. उन्होंने बताया कि जब पिच बनकर तैयार हो जाएगी तो इसका इस्तेमाल विभाग के अलावा स्थानीय लोग भी कर पाएंगे ताकि युवा पीढ़ी को कुरीतियों से दूर रखा जा सके.

ये भी पढ़ें: कंगना को अतिरिक्त सुरक्षा देने का आंकलन करेगी पुलिस, सांसद ने पत्र लिख मांगी थी सुरक्षा

पंडोह में बनाई जा रही क्रिकेट पिच (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल पुलिस थर्ड बटायिलन पंडोह के मैदान में अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर क्रिकेट पिच का निर्माण किया जा रहा है. इस पिच को पुलिस विभाग बीसीसीआई की देखरेख में बना रहा है. थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट आईपीएस भगत सिंह ठाकुर ने पिच निर्माण का बीड़ा उठाया और इसके लिए अलग से धन की स्वीकृति करवाई.

पिच के निर्माण पर अभी तक 5 लाख रुपये की धनराशि खर्च हो चुकी है जिसमें से साढ़े तीन लाख रुपये सिर्फ मिट्टी लाने पर खर्च किए गए हैं. पिच के लिए विशेष प्रकार की 3 हजार क्यूबिक फुट मिट्टी हरियाणा के भिवानी से लाई गई है.

भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पिच की खुदाई का कार्य पूरा कर लिया गया और लाई गई मिट्टी को भी छान लिया गया है. अब एचपीसीए के पिच क्यूरेटर के आने का इंतजार है जिनके दिशा निर्देशों पर इस मिट्टी को बिछाया जाएगा. उन्होंने कहा पिच को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत बीसीसीआई की देखरेख में बनाया जा रहा है. पिच की सर्टिफिकेशन भी करवाई जाएगी. पिच के साथ प्रैक्टिस एरिया भी बनाया जा रहा है और नई घास और लाइटें लगाने का प्रावधान भी किया गया है.

कमांडेंट, थर्ड बटालियन पंडोह भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस विभाग के खेलों को लेकर समय-समय पर आयोजन होते रहते हैं और उसके लिए बेहतरीन आधारभूत ढांचे का होना बेहद जरूरी है. पुलिस कर्मियों के पास अपने मानसिक तनाव को दूर करने के लिए खेलों से बेहतर दूसरा विकल्प नहीं है. उन्होंने बताया कि जब पिच बनकर तैयार हो जाएगी तो इसका इस्तेमाल विभाग के अलावा स्थानीय लोग भी कर पाएंगे ताकि युवा पीढ़ी को कुरीतियों से दूर रखा जा सके.

ये भी पढ़ें: कंगना को अतिरिक्त सुरक्षा देने का आंकलन करेगी पुलिस, सांसद ने पत्र लिख मांगी थी सुरक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.