शिमला: हिमाचल प्रदेश में साल 2022 में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके कॉमरेड और कांग्रेस सोमवार को चौड़ा मैदान में एक मंच पर नजर आए. मौका था शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में चुनावी जनसभा का. शिमला सीट से विनोद सुल्तानपुरी ने अपना पर्चा दाखिल किया. इसके बाद चौड़ा मैदान में एक चुनावी जनसभा रखी गई थी. इसमें कॉमरेड राकेश सिंघा ने कांग्रेस के साथ मंच साझा किया और इस दौरान उन्होंने मंच पर से भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सिंघा ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के दस साल के कार्यकाल में आम लोगों का केवल शोषण हुआ है. ऐसे में अब बीजेपी को सत्ता से बाहर करना का अवसर आ गया है.
सिंघा का कांग्रेस ने किया जोरदार स्वागत
चौड़ा मैदान में कांग्रेस की चुनावी जनसभा में पहुंचे पूर्व विधायक राकेश सिंघा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सिंघा मंच पर पहुंचे और भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला. इस दौरान मंच पर सीपीआईएम के पदाधिकारी एवं शिमला नगर निगम के पूर्व मेयर संजय चौहान, सीपीआईएम के चुनाव चिन्ह पर नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर उपस्थित थे. सीपीआईएम के सैंकड़ों कार्यकर्ता भी पार्टी का बैनर लिए रैली में कांग्रेस का समर्थन करते हुए नजर आए. लोकसभा चुनाव में सीपीआईएम ने चारों संसदीय सीटों पर कोई भी प्रत्याशी इस बार चुनाव नहीं लड़ रहा है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में सीपीआईएम ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है. जिससे कांग्रेस की लोकसभा चुनाव जीतने की उम्मीदों को पंख लग गए हैं.
विधानसभा चुनाव लड़ा था एक दूसरे के खिलाफ
हिमाचल प्रदेश में साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में सीपीआईएम और कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इसमें राकेश सिंघा ने ठियोग विधानसभा सीट पर सीपीआईएम के प्रत्याशी थे, जो कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह राठौर से चुनाव हार गए थे. वहीं, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में ठियोग सीट पर कांग्रेस को धूल चटा कर राजेश सिंघा विधायक बने थे. ऐसे में अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने के बाद सीपीआईएम इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन कर रही है.
सीएम सुक्खू ने किया स्वागत
शिमला के चौड़ा मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के नामांकन पत्र दाखिल करने के उपलक्ष में रखी रैली में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीपीआईएम नेताओं का स्वागत किया. उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मंच पर बैठे सीपीआईएम के सभी नेताओं का आभार प्रकट किया. सीएम ने कहा कि जनता के हितों के लिए संघर्ष करने वाले सभी लीडर होते हैं. सीपीआईएम के नेता भी विभिन्न मंचों के माध्यम से आम जनता की आवाज को बुलंद करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी जननायक मुख्यमंत्री नहीं बन पाते हैं, लेकिन बहुत से लोग लीडर बनकर हमेशा लोगों की सेवा करते हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत आज भरेंगी नामांकन, सेरी मंच में करेंगी जनसभा को संबोधित
ये भी पढ़ें: करोड़पति अनुराग ठाकुर के नाम नहीं एक भी गाड़ी, पत्नी के पास लाखों के गहने और एक पिस्टल