ETV Bharat / state

हरियाणा में हिमाचल रोडवेज की बस से कोरियर कंपनी के 2 करोड़ के गहने चोरी, जानिए पूरा मामला - करनाल में गहने चोरी

Jewelery Theft in Karnal: करनाल में 2 करोड़ की चोरी से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि हिमाचल रोडवेज की बस से एक कोरियर कंपनी के कर्मचारी पार्सल लेकर जा रहे थे. उन पार्सल में गहने थे, जिसे रास्ते में तीन युवक चुराकर फरार हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2024, 3:54 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है. हिमाचल रोडवेज की बस से कोरियर कंपनी के करीब 2 करोड़ रुपए के गहने चोरी कर लिए गए. चोरों का पुलिस ने पीछा किया तो कुछ दूर जाकर चोर गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. वारदात की खबर सुनकर हर कोई हैरान है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, उसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा.

शिकायतकर्ता प्रेम कुमार ने बताया कि वो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. वह चंडीगढ़ में रहकर एक कोरियर कंपनी में काम करता है. प्रेम कुमार ने बताया कि वो अपने एक अन्य साथी धर्मेंद्र के साथ दिल्ली से हिमाचल रोडवेज की बस में सवार होकर चंडीगढ़ के लिए निकला था. दोनों अलग-अलग सीट पर बैठे हुए थे. उनके पास कोरियर कंपनी के 50-50 पार्सल थे. उन सभी पार्सल में ज्वेलरी थी, जिसकी कीमत करीब डेढ़ से 2 करोड़ रुपये थी.

शिकायतकर्ता के मुताबिक जैसे ही उनकी बस करनाल में मयूर ढाबे पर खाना खाने के लिए रुकी, तो इस दौरान वो वॉशरूम जाने के लिए उतर गये. जैसे ही वो वॉशरूम गए तो पीछे से कुछ युवक उनके बैग उठाकर कार में सवार होकर फरार हो गये. उन्होंने उनको जाते हुए देख लिया. गाड़ी में तीन लोग मौजूद थे. इस सारे मामले की जानकारी उन्होंने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को भी दी.

Jewelery Theft in Karnal
वारदात के बाद मौके पर छानबीन करती पुलिस.

पुलिस ने शिकायत पर मुस्तैदी दिखाते हुए उनको कुछ दूरी पर जाकर घेर लिया. लेकिन इस दौरानआरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए. जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से कुछ ज्वेलरी उनको बरामद हो गई लेकिन बाकी लेकर आरोपी फरार हो गये.

नीलोखेड़ी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर मयूर ढाबे के पास कोरियर कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों का बैग बस से चोरी हो गया है. इस वारदात को तीन लोगों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कुछ दूरी पर आरोपियों को रोक लिया लेकिन वो कार छोड़कर फरार हो गये. गाड़ी से कुछ सामान बरामद हुआ है. कर्मचारी अपने सामान का अनुमान लगा रहे हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- करनाल के CRPF जवान की ड्यूटी के दौरान मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई, सीएम ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें- करनाल में गन प्वाइंट पर छात्रा से लूट, 10 हजार कैश-IPhone लेकर आरोपी फरार, वोल्वो बस चालक पर भी आरोप

करनाल: सीएम सिटी करनाल में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है. हिमाचल रोडवेज की बस से कोरियर कंपनी के करीब 2 करोड़ रुपए के गहने चोरी कर लिए गए. चोरों का पुलिस ने पीछा किया तो कुछ दूर जाकर चोर गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. वारदात की खबर सुनकर हर कोई हैरान है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, उसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा.

शिकायतकर्ता प्रेम कुमार ने बताया कि वो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. वह चंडीगढ़ में रहकर एक कोरियर कंपनी में काम करता है. प्रेम कुमार ने बताया कि वो अपने एक अन्य साथी धर्मेंद्र के साथ दिल्ली से हिमाचल रोडवेज की बस में सवार होकर चंडीगढ़ के लिए निकला था. दोनों अलग-अलग सीट पर बैठे हुए थे. उनके पास कोरियर कंपनी के 50-50 पार्सल थे. उन सभी पार्सल में ज्वेलरी थी, जिसकी कीमत करीब डेढ़ से 2 करोड़ रुपये थी.

शिकायतकर्ता के मुताबिक जैसे ही उनकी बस करनाल में मयूर ढाबे पर खाना खाने के लिए रुकी, तो इस दौरान वो वॉशरूम जाने के लिए उतर गये. जैसे ही वो वॉशरूम गए तो पीछे से कुछ युवक उनके बैग उठाकर कार में सवार होकर फरार हो गये. उन्होंने उनको जाते हुए देख लिया. गाड़ी में तीन लोग मौजूद थे. इस सारे मामले की जानकारी उन्होंने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को भी दी.

Jewelery Theft in Karnal
वारदात के बाद मौके पर छानबीन करती पुलिस.

पुलिस ने शिकायत पर मुस्तैदी दिखाते हुए उनको कुछ दूरी पर जाकर घेर लिया. लेकिन इस दौरानआरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए. जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से कुछ ज्वेलरी उनको बरामद हो गई लेकिन बाकी लेकर आरोपी फरार हो गये.

नीलोखेड़ी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर मयूर ढाबे के पास कोरियर कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों का बैग बस से चोरी हो गया है. इस वारदात को तीन लोगों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कुछ दूरी पर आरोपियों को रोक लिया लेकिन वो कार छोड़कर फरार हो गये. गाड़ी से कुछ सामान बरामद हुआ है. कर्मचारी अपने सामान का अनुमान लगा रहे हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- करनाल के CRPF जवान की ड्यूटी के दौरान मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई, सीएम ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें- करनाल में गन प्वाइंट पर छात्रा से लूट, 10 हजार कैश-IPhone लेकर आरोपी फरार, वोल्वो बस चालक पर भी आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.