रोहतक : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मोहनलाल बडौली को बीजेपी अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया था जिसके बाद आज रोहतक में पदभार ग्रहण समारोह रखा गया था. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी भी इस समारोह के लिए उनके साथ पहुंचे हुए थे. समारोह के दौरान मोहनलाल बडौली ने हरियाणा के नए बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण किया.
मोहनलाल बडौली ने संभाला पदभार : रोहतक के बीजेपी ऑफिस में बीजेपी कार्यकर्ताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हरियाणा बीजेपी के नए अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने पदभार ग्रहण किया. कार्यक्रम के लिए हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के साथ मोहनलाल बडौली हेलिकॉप्टर के जरिए पहुंचे थे. आपको बता दें कि मोहन लाल बडौली को 9 जुलाई को हरियाणा बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया था. इससे पहले साल 2020 में उन्हें सोनीपत बीजेपी का जिला अध्यक्ष बनाया गया था. वहीं साल 2021 में उन्हें प्रदेश महामंत्री के तौर पर हरियाणा बीजेपी की कोर टीम में शामिल किया गया था. 2024 के लोकसभा चुनाव में मोहनलाल बडौली को सांसद रमेशचंद्र कौशिक का टिकट काटकर सोनीपत से चुनाव लड़वाया गया था लेकिन वे हार गए थे.
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी की उपस्थिति में पंडित मोहनलाल बड़ौली जी ने भाजपा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार संभाला🙏🏻@NayabSainiBJP @BJP4Haryana @MohanLal_Badoli @kamalyadav77 pic.twitter.com/251NiPnS18
— BJP Gurugram (@BJPForGurugram) July 14, 2024
चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव : मोहनलाल बडौली से पहले हरियाणा बीजेपी की कमान नायब सिंह सैनी के पास ही थी. अक्टूबर 2023 में नायब सिंह सैनी को जाट चेहरे ओपी धनखड़ की जगह पर हरियाणा बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए जीटी बेल्ट में अपनी पकड़ मजबूत रखने के लिए राई से विधायक मोहनलाल बडौली को हरियाणा बीजेपी का नया अध्यक्ष बना दिया. जीटी बेल्ट में कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, अंबाला, करनाल जिले आते हैं और इनमें करीब 30 विधानसभा सीटें है. 2019 के चुनाव में बीजेपी को यहां 20 सीटों पर विजय मिली थी.
आज @BJP4Haryana के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री @MohanLal_Badoli जी ने रोहतक स्थित प्रदेश कार्यालय मंगल कमल पर अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर वहां उपस्थित रहकर उन्हें नव दायित्व के लिए शुभकामनाएं एवं सफल कार्यकाल के लिए अग्रिम बधाई दी।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 14, 2024
संगठन ही हमारी प्राण शक्ति है।मोहन लाल… pic.twitter.com/7ypVQ4Ngcl
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : करनाल के मोनू का अमेरिका में मर्डर, डंकी रूट से पहुंचा था USA, डेड बॉडी लाने के लिए सरकार से गुहार
ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड को मार डाला, फिल्म देखने के लिए बुलाया, चार्जर और चुन्नी से घोंट दिया गला, बोरे में भरकर फेंकी लाश
ये भी पढ़ें : "100 दिनों में हरियाणा में 200 वारदातें, क्या सोनीपत एनकाउंटर का श्रेय लेना चाहते हैं हरियाणा CM"