ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री का बड़ा बयान, कहा-हमारी सरकार जीरो टोलरेंस नीति पर कर रही है काम - Cooperative Minister Gautam Dak - COOPERATIVE MINISTER GAUTAM DAK

प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक शनिवार को भीलवाड़ा आए. उन्होंने यहां सहकार भारती के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जीरो टोलरेंस पर कारवाई कर रही है. पेपर लीक मामले में अब और ठोस कार्रवाई की जाएगी.

Cooperative Minister Gautam Dak
सहकारिता मंत्री गौतम दक का भीलवाड़ा प्रवास (Photo ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 10, 2024, 3:25 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 4:09 PM IST

सहकारिता मंत्री गौतम दक का भीलवाड़ा प्रवास (Video ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा: राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारिता के रूप में काम किया जा रहा है. जहां किसानों को सहकारिता के माध्यम से उचित दाम पर खाद, बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. सहकारिता के क्षेत्र में हमारी सरकार की ओर से कई नवाचार आने वाले समय में किए जाएंगे.

मंत्री दक शनिवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे. यहां महाराणा प्रताप सभागार में सहकार भारती के प्रदेश स्तरीय चौथे अधिवेशन में शिरकत की.उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में भारत देश में काफी काम किए जा रहे हैं और प्रदेश में भी प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारिता के रूप में काम किया जा रहा है. सहकारिता मंत्री गौतम दक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. यही कारण है कि हमने पेपर लीक के आरोपियों को पकड़ने में अच्छा काम किया. सरकार की यह नीति आगे भी जारी रहेगी.

पढ़ें: प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कांग्रेस पर किया जमकर हमला, बोले- कांग्रेस में सत्ता जाने की छटपटाहट बाकी

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पिछले आठ माह से प्रदेश में बहुत अच्छा काम कर रही है. चुनाव पूर्व भाजपा के राजनेताओं व पदाधिकारियों ने जो बात कही थी, उस पर काम हो रहा है.सत्ता में आने के बाद अपराध मुक्त राजस्थान बना हुआ है. हमारी सरकार की ओर से समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगे अभियान शुरू किया है. इससे देशभक्ति का संदेश जाएगा. प्रदेश में हर घर पर तिरंगा लहराएगा. इससे पहले भीलवाड़ा सर्किट हाउस में पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सहकारिता मंत्री का स्वागत किया.

सहकारिता मंत्री गौतम दक का भीलवाड़ा प्रवास (Video ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा: राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारिता के रूप में काम किया जा रहा है. जहां किसानों को सहकारिता के माध्यम से उचित दाम पर खाद, बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. सहकारिता के क्षेत्र में हमारी सरकार की ओर से कई नवाचार आने वाले समय में किए जाएंगे.

मंत्री दक शनिवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे. यहां महाराणा प्रताप सभागार में सहकार भारती के प्रदेश स्तरीय चौथे अधिवेशन में शिरकत की.उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में भारत देश में काफी काम किए जा रहे हैं और प्रदेश में भी प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारिता के रूप में काम किया जा रहा है. सहकारिता मंत्री गौतम दक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. यही कारण है कि हमने पेपर लीक के आरोपियों को पकड़ने में अच्छा काम किया. सरकार की यह नीति आगे भी जारी रहेगी.

पढ़ें: प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कांग्रेस पर किया जमकर हमला, बोले- कांग्रेस में सत्ता जाने की छटपटाहट बाकी

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पिछले आठ माह से प्रदेश में बहुत अच्छा काम कर रही है. चुनाव पूर्व भाजपा के राजनेताओं व पदाधिकारियों ने जो बात कही थी, उस पर काम हो रहा है.सत्ता में आने के बाद अपराध मुक्त राजस्थान बना हुआ है. हमारी सरकार की ओर से समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगे अभियान शुरू किया है. इससे देशभक्ति का संदेश जाएगा. प्रदेश में हर घर पर तिरंगा लहराएगा. इससे पहले भीलवाड़ा सर्किट हाउस में पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सहकारिता मंत्री का स्वागत किया.

Last Updated : Aug 10, 2024, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.