ETV Bharat / state

पूर्व कांग्रेस नेता नसीब सिंह ने इस्तीफे के बाद कहा- जेल से दिल्ली में कांग्रेस चला रहे अरविंद केजरीवाल - Former Congress leader Naseeb Singh - FORMER CONGRESS LEADER NASEEB SINGH

Former Congress leader Naseeb Singh: दिल्ली कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद नसीब सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल से दिल्ली में कांग्रेस चला रहे हैं. साथ ही उन्होंने इस्तीफा दिए जाने का कारण भी बताया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...

Former Congress leader Naseeb Singh
Former Congress leader Naseeb Singh
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 1, 2024, 5:15 PM IST

पूर्व कांग्रेस नेता नसीब सिंह से खास बातचीत

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली कांग्रेस में घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस नाराज नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान के बाद अब कांग्रेस के दो पूर्व विधायक नसीब सिंह और नीरज बसोया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. इसे लेकर ETV भारत ने नसीब से कई चीजों को लेकर बातचीत की.

सवाल- आपने इस्तीफा क्यों दिया, क्या नाराजगी रही आपकी?

जवाब- हम बहुत दिनों से कह रहे थे कि कांग्रेस को आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं करना चाहिए था, क्योंकि दिल्ली में कांग्रेस को खत्म करने के पीछे आम आदमी पार्टी का बड़ा हाथ रहा है. कांग्रेस को दिल्ली में अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हम पांच सीटों पर दूसरे नंबर पर आए थे और आज पार्टी ने उन लोगों के साथ हाथ मिला लिया, जो एक षड्यंत्र के तहत सत्ता में आए. जो लोग पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला की सरकार और केंद्र की सरकार को भ्रष्ट बताते थे, आज वह खुद भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं. उन्हीं लोगों की वजह से कांग्रेस की यह हालत हुई. हम तो यह कहते हैं कि आप कांग्रेस का आम आदमी पार्टी में विलय कर लीजिए. मुझे लगता है कि दिल्ली में कांग्रेस को मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं, बल्कि जेल से अरविंद केजरीवाल चला रहे हैं.

सवाल- कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है. इस पर क्या कहेंगे आप?

जवाब- कांग्रेस को दिल्ली में खत्म कर दिया गया है. और तो और हमारे कद्दावर नेता रहे अहमद पटेल के बच्चों को परेशान किया जा रहा है. गुजरात के भरूच जैसी सीट अहमद पटेल के परिवार को न देकर आम आदमी पार्टी को दे दी गई. जब सोनिया गांधी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष थीं, तब उन्होंने कांग्रेस को बहुत अच्छे से चलाया था. उन्होंने हमें मौका देकर यहां तक पहुंचा दिया. वहीं शीला दीक्षित ने जिस प्रकार से नई पीढ़ी को आगे बढ़ाया था, आज उन लोगों को जलील किया जा रहा है. हम अपनी भागीदारी इस पार्टी को खत्म करने में नहीं दे सकते, इसलिए हम इस्तीफा दे रहे हैं.

सवाल- आप पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं और आपने पार्टी को काफी समय दिया है. क्या पुराने नेताओं की कांग्रेस में सुनवाई नहीं होती?

जवाब- कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे गुलाम नबी आजाद को जलील किया गया और हाल में अरविंदर सिंह लवली को जलील किया गया. असम, हिमाचल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के भी कई नेताओं के साथ ऐसा किया गया. राजस्थान में सचिन पायलट के साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए जूनियर नेताओं को राज्यसभा भेजा गया. यह सब देखते हुए हम और जलील नहीं हो सकते. हमें लगता है कि पार्टी खत्म होने जा रही है और इसका श्रेय उनको ज्यादा है, जिन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा.

सवाल- आपको क्या लगता है पार्टी में जो फैसले लिए जा रहे हैं, क्या वह सही है?

जवाब- कांग्रेस में इस वक्त चार-पांच लोग फैसले रहे हैं, जिन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा. वह पार्टी के अंदर टैलेंट हंट के नाम पर बढ़ते गए. कांग्रेस को 'आप' से गठबंधन नहीं करना चाहिए था. वह जिन लोगों ने हमें पूरे देश में 40 से 50 सीटों पर पहुंचा दिया है, आज हमने उसी के साथ गठबंधन कर लिया है. जिन्होंने हमारे नेताओं का नया जीवन दिया, हम उन्हें कैसे भूल सकते हैं. हमें सत्ता का लालच नहीं है. मैंने 12 साल एनएसयूआई में काम किया है. जो हालात आज इन लोगों ने पैदा किए हैं, पार्टी का विनाश निश्चित है.

सवाल- क्या नसीब सिंह किसी अन्य पार्टी में जाएंगे ?

जवाब- अभी किसी पार्टी के ज्वाइन करने के बारे में बातचीत नहीं हुई है. हम अपने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे, जिसके बाद ही फैसला लिया जाएगा. इस बारे में जय प्रकाश अग्रवाल, जो कि कांग्रेस के उम्मीदवार हैं उनका मुझे फोन आया. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं ऐसा न करूं, लेकिन मैंने फैसला ले लिया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, नसीब सिंह और नीरज बसोया ने पार्टी से दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ें-कोविशील्ड वैक्सीन और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

पूर्व कांग्रेस नेता नसीब सिंह से खास बातचीत

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली कांग्रेस में घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस नाराज नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान के बाद अब कांग्रेस के दो पूर्व विधायक नसीब सिंह और नीरज बसोया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. इसे लेकर ETV भारत ने नसीब से कई चीजों को लेकर बातचीत की.

सवाल- आपने इस्तीफा क्यों दिया, क्या नाराजगी रही आपकी?

जवाब- हम बहुत दिनों से कह रहे थे कि कांग्रेस को आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं करना चाहिए था, क्योंकि दिल्ली में कांग्रेस को खत्म करने के पीछे आम आदमी पार्टी का बड़ा हाथ रहा है. कांग्रेस को दिल्ली में अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हम पांच सीटों पर दूसरे नंबर पर आए थे और आज पार्टी ने उन लोगों के साथ हाथ मिला लिया, जो एक षड्यंत्र के तहत सत्ता में आए. जो लोग पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला की सरकार और केंद्र की सरकार को भ्रष्ट बताते थे, आज वह खुद भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं. उन्हीं लोगों की वजह से कांग्रेस की यह हालत हुई. हम तो यह कहते हैं कि आप कांग्रेस का आम आदमी पार्टी में विलय कर लीजिए. मुझे लगता है कि दिल्ली में कांग्रेस को मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं, बल्कि जेल से अरविंद केजरीवाल चला रहे हैं.

सवाल- कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है. इस पर क्या कहेंगे आप?

जवाब- कांग्रेस को दिल्ली में खत्म कर दिया गया है. और तो और हमारे कद्दावर नेता रहे अहमद पटेल के बच्चों को परेशान किया जा रहा है. गुजरात के भरूच जैसी सीट अहमद पटेल के परिवार को न देकर आम आदमी पार्टी को दे दी गई. जब सोनिया गांधी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष थीं, तब उन्होंने कांग्रेस को बहुत अच्छे से चलाया था. उन्होंने हमें मौका देकर यहां तक पहुंचा दिया. वहीं शीला दीक्षित ने जिस प्रकार से नई पीढ़ी को आगे बढ़ाया था, आज उन लोगों को जलील किया जा रहा है. हम अपनी भागीदारी इस पार्टी को खत्म करने में नहीं दे सकते, इसलिए हम इस्तीफा दे रहे हैं.

सवाल- आप पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं और आपने पार्टी को काफी समय दिया है. क्या पुराने नेताओं की कांग्रेस में सुनवाई नहीं होती?

जवाब- कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे गुलाम नबी आजाद को जलील किया गया और हाल में अरविंदर सिंह लवली को जलील किया गया. असम, हिमाचल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के भी कई नेताओं के साथ ऐसा किया गया. राजस्थान में सचिन पायलट के साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए जूनियर नेताओं को राज्यसभा भेजा गया. यह सब देखते हुए हम और जलील नहीं हो सकते. हमें लगता है कि पार्टी खत्म होने जा रही है और इसका श्रेय उनको ज्यादा है, जिन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा.

सवाल- आपको क्या लगता है पार्टी में जो फैसले लिए जा रहे हैं, क्या वह सही है?

जवाब- कांग्रेस में इस वक्त चार-पांच लोग फैसले रहे हैं, जिन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा. वह पार्टी के अंदर टैलेंट हंट के नाम पर बढ़ते गए. कांग्रेस को 'आप' से गठबंधन नहीं करना चाहिए था. वह जिन लोगों ने हमें पूरे देश में 40 से 50 सीटों पर पहुंचा दिया है, आज हमने उसी के साथ गठबंधन कर लिया है. जिन्होंने हमारे नेताओं का नया जीवन दिया, हम उन्हें कैसे भूल सकते हैं. हमें सत्ता का लालच नहीं है. मैंने 12 साल एनएसयूआई में काम किया है. जो हालात आज इन लोगों ने पैदा किए हैं, पार्टी का विनाश निश्चित है.

सवाल- क्या नसीब सिंह किसी अन्य पार्टी में जाएंगे ?

जवाब- अभी किसी पार्टी के ज्वाइन करने के बारे में बातचीत नहीं हुई है. हम अपने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे, जिसके बाद ही फैसला लिया जाएगा. इस बारे में जय प्रकाश अग्रवाल, जो कि कांग्रेस के उम्मीदवार हैं उनका मुझे फोन आया. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं ऐसा न करूं, लेकिन मैंने फैसला ले लिया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, नसीब सिंह और नीरज बसोया ने पार्टी से दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ें-कोविशील्ड वैक्सीन और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.