जोधपुर. शहर की बीजेएस कॉलोनी में लोकसभा चुनाव के मतदान में फर्जीवाड़े को लेकर हुए विवाद के चलते शुरू हुआ कांग्रेसियों का अनशन देर रात समाप्त हो गया. कांग्रेस के उम्मीदवार करणसिंह उचियारड़ा ने बताया कि हमने पुलिस को आरोपियों को मंगलवार तक गिरफ्तार करने का समय दिया है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम वापस आंदोलन करेंगे. महामंदिर थाने में करण सिंह की तरफ से दो और भाजपा की तरफ से एक मामला दर्ज करवाया गया है.
बता दें कि फर्जी वोटिंग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने आमरण अनशन पर बैठ गए थे. कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह ने बताया था कि "मतदान केंद्र संख्या 115 पर लगातार फर्जी वोटिंग करने की सूचना आ रही थी. मैं खुद यहां पर आया और पुलिस को इसके बारे में कहा कि यहां फर्जी पोलिंग रोकी जाए. कलेक्टर को भी इस बारे में जानकारी दी, लेकिन इसके बावजूद यहां बाहर से आए हुए दर्जनों युवकों को पुलिस ने नहीं रोका. इस दौरान मेरे बेटे और भतीजे के साथ मारपीट भी की गई. गाड़ियों के कांच तोड़े गए. मेरे कहने के बावजूद पुलिस ने सख्ती नहीं दिखाई. घटना होने के बाद यहां पुलिस का जमावड़ा लगा."
पुलिस ने एक को लिया हिरासत में : उचियारड़ा ने हाल ही में भाजपा में गए हनुमान सिंह खांगटा पर भी इस घटना के लिए आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटनाक्रम में एक युवक को चोटें आई हैं. गाड़ी के कांच भी फोड़े गए हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. अनशन में उचियारड़ा के साथ जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, महापौर कुंती देवड़ा, पूर्व विधायक मनीष पवार, कांग्रेस अध्यक्ष सलीम खान समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता बैठे हैं.