अजमेर: केकड़ी जिले के भिनाय थाने के एक कांस्टेबल ने तस्करों से बरामद 80 लाख रुपए के डोडा पोस्त की चोरी कर उसे बेच दिया. खास बात यह है कि कांस्टेबल ने मिली रकम का ऑनलाइन सट्टा खेल कर गंवा भी दी. आरोपी कांस्टेबल थाने में मलखाने में एलसी के पद पर तैनात था. मामला सामने आने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. केकड़ी एसपी का भी चार्ज देख रही अजमेर एसपी वन्दिता राणा ने कांस्टेबल दशरथ को निलंबित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार भिनाय थाने में मालखाने में तैनात हैड कांस्टेबल दशरथ ने थाने में खड़े कंटेनर से 36 डोडा पोस्त के कट्टे चुरा कर बेच दिए. जिसकी बाजार कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल दशरथ को ऑनलाइन सट्टा खेलने की लत थी. सट्टे की लत को पूरा करने के लिए कांस्टेबल दशरथ ने वर्दी और फर्ज को ताक पर रख दिया और अपने ही थाने में चोरी करने लगा.
इस वारदात से पहले भी आरोपी कांस्टेबल दशरथ मालखाने में जमा रकम को खुर्दबुर्द कर चुका है. हालांकि उस दौरान कांस्टेबल दशरथ के परिजनों ने रकम माल खाने में जमा करवाने से मामला रफा दफा हो गया. लेकिन इस बार कांस्टेबल ने ने बड़ा हाथ मारा और रकम गंवा भी दी. आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ भिनाय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच केकड़ी पुलिस थाने की प्रभारी कुसुम लता मीणा को दी गई गई है. पड़ताल में सामने आया कि अलग-अलग तारीख पर कांस्टेबल ने डोडा पोस्त के कट्टे चोरी छिपे बेच दिए थे.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी कांस्टेबल: आरोपी कांस्टेबल दशरथ मालखाने का एलसी था, इसके चलते किसी को उस पर संदेह नहीं हुआ. लेकिन जब वह कंटेनर से दो कट्टे निकाल रहा था, इस दौरान थाने के ही कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे देख लिया. खास बात यह है कि पकड़े जाने से पहले तक आरोपी कांस्टेबल 794.200 किलो डोडा पोस्ट बेच चुका था. जिसकी बाजार में कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें: एसीबी के नोट लेकर नंगे पांव भागा झंवर थाने का कांस्टेबल - JHANWAR POLICE STATION
डोडा पोस्त का कंटेनर 2023 में किया था जब्त: पड़ताल में सामने आया कि 18 अगस्त, 2023 को तत्कालीन थाना प्रभारी नाहर सिंह ने एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए एक ट्रक और कंटेनर को जब्त किया था. जब्त ट्रक और कंटेनर में अवैध शराब की पेटियों के साथ 74 प्लास्टिक के कट्टो में डोडा पोस्त बरामद किया गया था. इन कट्टों का वजन 1469.950 किलोग्राम था, लेकिन जब्तशुदा कंटेनर से चोरी कर बेचने के बाद 794.200 किलो कम पाया गया.
इनका कहना है: केकड़ी थाना प्रभारी कुसुम लता मीणा ने बताया कि मामले में जांच प्रारंभिक स्तर पर है. प्रकरण में उच्च अधिकारियों की मॉनिटरिंग में अनुसंधान किया जा रहा है. अनुसंधान से ही आरोपी कांस्टेबल दशरथ की गिरफ्तारी और रिकवरी तय होगी. फिलहाल इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहा जा सकता.