ETV Bharat / state

पार्किंग में बहे वाहनों के मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस ने नालों पर दिया धरना, शहरी विकास मंत्री ने मानी गलती - Congress protest in Haridwar - CONGRESS PROTEST IN HARIDWAR

Congress protest in Haridwar मानसून सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में पहली बारिश ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी है. दरअसल पहली बारिश से जगह-जगह हुए जलभराव से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिसको लेकर आज कांग्रेस ने भाजपा नेताओं को घेरते हुए धरना-प्रदर्शन किया.

Congress protest in Haridwar
कांग्रेस ने नालों पर दिया धरना (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 30, 2024, 7:27 PM IST

कांग्रेस ने नालों पर दिया धरना (video- ETV Bharat)

हरिद्वार: जिले में खड़खड़ी शमशान घाट के पास सूखी नदी में बनी पार्किंग में बहे वाहनों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के नालों की सफाई बरसात से पहले न होने पर नालों में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हुए सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है. वहीं, आज शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल धर्मनगरी पहुंचे, जहां उन्होंने सूखी नदी में बनी पार्किंग में बहे वाहन मामले की समीक्षा की.

कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर साधा निशाना: कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने कहा कि शहर के विधायक अधिकारियों के साथ बैठक तो कर रहे हैं, लेकिन नालों की सफाई को लेकर की जाने वाली व्यवस्था की नहीं अनदेख कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर के नालों की अभी तक सफाई नहीं की गई है, जिससे भारी बारिश के बाद शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है.

हरिद्वार पहुंचे शहरी विकास मंत्री: हरिद्वार में खड़खड़ी शमशान घाट के पास सूखी नदी में बनी पार्किंग में बहे वाहन मामले के अगले दिन बचाव और रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा करने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पहुंचे और माना कि मानसून से पहले तैयारियों में कुछ गलतियां रह गईं, जिन्हें वक्त रहते सुधार लिया जाएगा. शहरी विकास मंत्री ने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है और मानसून से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस ने नालों पर दिया धरना (video- ETV Bharat)

हरिद्वार: जिले में खड़खड़ी शमशान घाट के पास सूखी नदी में बनी पार्किंग में बहे वाहनों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के नालों की सफाई बरसात से पहले न होने पर नालों में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हुए सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है. वहीं, आज शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल धर्मनगरी पहुंचे, जहां उन्होंने सूखी नदी में बनी पार्किंग में बहे वाहन मामले की समीक्षा की.

कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर साधा निशाना: कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने कहा कि शहर के विधायक अधिकारियों के साथ बैठक तो कर रहे हैं, लेकिन नालों की सफाई को लेकर की जाने वाली व्यवस्था की नहीं अनदेख कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर के नालों की अभी तक सफाई नहीं की गई है, जिससे भारी बारिश के बाद शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है.

हरिद्वार पहुंचे शहरी विकास मंत्री: हरिद्वार में खड़खड़ी शमशान घाट के पास सूखी नदी में बनी पार्किंग में बहे वाहन मामले के अगले दिन बचाव और रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा करने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पहुंचे और माना कि मानसून से पहले तैयारियों में कुछ गलतियां रह गईं, जिन्हें वक्त रहते सुधार लिया जाएगा. शहरी विकास मंत्री ने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है और मानसून से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.