रायपुर: गुरुवार को कांग्रेस सीईसी की बैठक के बाद शुक्रवार की शाम कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 39 लोगों को लोकसभा का टिकट दिया है. छ्त्तीसगढ़ में 11 सीटों में छह सीटों पर नामों का ऐलान पार्टी ने कर दिया है. टिकटों का ऐलान होने के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता काफी खुश हैं. प्रदेश के पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया ने तो दावा कर दिया है कि नतीजें चौंकाने वाले सामने आएंगे.
डहरिया ने किया बेहतर प्रदर्शन का दावा: शिव कुमार डहरिया ने कहा कि पिछली बार हमें सिर्फ दो सीटें छत्तीसगढ़ में मिली थी. हमारी कोशिश होगी कि हम बेहतर प्रदर्शन करें. भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जनता में गुस्सा है. जनता के बीच जाएंगे और अच्छी सीटें जीतेंगे.
पार्टी ने जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरे उतरेंगे. जांजगीर चांपा पहले से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है. कांग्रेस की वहां पर किसानों के बीच, पिछड़ी जातियों के बीच अच्छी पकड़ है. पार्टी ने गांव गरीब और किसानों के लिए बड़े काम किए हैं. किसानों की मुश्किलों को हम आसान करेंगे. युवाओं को रोजगार देना हमारी प्राथमिकता रहेगी. पार्टी ने आज जिन छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है सभी जीतने वाले हैं. पिछली बार हमें दो सीट मिली थी इस बार ज्यादा सीटें जीतकर आएंगे. - शिव कुमार डहरिया, लोकसभा प्रत्याशी, जांजगीर चांपा
पांच सीटों पर अब भी फंसा पेच: पार्टी ने शुक्रवार को सिर्फ छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. बाकी की पांच सीटों पर पार्टी ने नाम घोषित नहीं किए हैं. सबसे तगड़ा मुकाबला इस बार राजनांदगांव सीट पर होगा. पार्टी ने राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है. रायपुर सीट से पार्टी ने युवा नेता विकास उपाध्याय को मौका दिया है. विकास उपाध्याय का मुकाबला बीजेपी के कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से होगा.