ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले, झांसी की घटना सरकार की अक्षमता की ओर कर रही इशारा - JHANSI MEDICAL COLLEGE INCIDENT

उत्तर प्रदेश में प्रशासन की लापरवाही से इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं जो सरकार की अक्षमता की ओर इशारा कर रहे है.

Etv Bharat
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 4:59 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की हुई मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. अजय राय ने कहा कि घटना से पूरा प्रदेश स्तब्ध और आक्रोशित है. उत्तर प्रदेश में प्रशासन की लापरवाही से इस तरह के दर्दनाक हादसे लगातार हो रहे हैं जो सरकार की अक्षमता की ओर इशारा कर रहे है.

उन्होंने कहा कि यह हादसा अस्पतालों में सुरक्षा के अर्प्याप्त उपाय और वहां व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है. झांसी मेडिकल कॉलेज में लगे अग्निशमन यंत्र एक्सपायर हो चुके थे और अर्प्याप्त भी थे. यही नहीं, फायर अलार्म भी काम नहीं कर रहा था और ना ही कोई अस्पताल कर्मी इस तरह के हादसों से निपटने के लिए प्रशिक्षित था.

सरकार की संवेदनहीनता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस जगह 10 बच्चों की मौत हुई थी. वहां पर 4 घंटे बाद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के स्वागत के लिए चूने का छिड़काव किया जा रहा था. नवजात शिशुओं की मौत पर अफसोस जताने के बजाय प्रशासन के लोग प्रत्यक्षदर्शियों को सच बोलने से रोकने लिए धमका भी रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पूरे देश में घूम-घूम कर बंटोगे तो कटोगे जैसे सांप्रदायिक नारे देकर नफरत की आग भड़काने वाले योगी आदित्यनाथ अपने मुख्यमंत्री के दायित्वों से पूरी तरह विमुख हो चुके हैं. प्रशासन पर उनका नियंत्रण लगभग खत्म सा हो गया है और अधिकारी निरंकुश हो गए हैं.

योगी आदित्यनाथ की यह सरकार पूरी तरह से असफल और नाकाम साबित हुई है. जिन परिवारों के बच्चों को इस दर्दनाक हादसे ने छीन लिया, उन बच्चों को तो वापस नहीं लाया जा सकता, परन्तु भविष्य में ऐसे हादसे को होने से रोककर एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कम से कम यह अक्षम सरकार मानवता की लाज रख सकती है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उनकी पार्टी सभी पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य नरेन्द्र सिंह सेंगर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करती है.

पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह बोले, घटना दुखद: कैसरगंज से पूर्व सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आज अपने पैतृक आवास गोंडा जिले के विश्नोहरपुर में लोगों से मुलाकात कर अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने झांसी में हुई घटना को दुखद बताया. कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड में रोके जाने को लेकर भाजपा पर लगाए गए आरोप को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अभी कल गृहमंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की तलाशी हुई. महाराष्ट्र में बड़े-बड़े नेताओं के हेलीकॉप्टर की तलाशी हो रही है, चुनाव चल रहा है, ये एक प्रक्रिया है. असल बात यह है कि राहुल गांधी हमेशा जिम्मेदारी की बात करते हैं उनको कुछ ना कुछ सरकार के ऊपर बोलने का बहाना चाहिए.

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि केजरीवाल को इस बार दिल्ली की जनता हटाएगी. इतनी बदतर स्थिति केजरीवाल ने दिल्ली की कर दी है. यमुना की भी बात आ रही है, मतलब दिल्ली बर्बाद हो चुकी है. इस बर्बादी का कोई कारण अगर है तो आम आदमी पार्टी है.

ये भी पढ़ेंः झांसी अग्निकांड; मिलिए उस नाना से, जो जान पर खेलकर अपने नाती सहित 20 बच्चों को मौत के मुंह से खींच लाया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की हुई मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. अजय राय ने कहा कि घटना से पूरा प्रदेश स्तब्ध और आक्रोशित है. उत्तर प्रदेश में प्रशासन की लापरवाही से इस तरह के दर्दनाक हादसे लगातार हो रहे हैं जो सरकार की अक्षमता की ओर इशारा कर रहे है.

उन्होंने कहा कि यह हादसा अस्पतालों में सुरक्षा के अर्प्याप्त उपाय और वहां व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है. झांसी मेडिकल कॉलेज में लगे अग्निशमन यंत्र एक्सपायर हो चुके थे और अर्प्याप्त भी थे. यही नहीं, फायर अलार्म भी काम नहीं कर रहा था और ना ही कोई अस्पताल कर्मी इस तरह के हादसों से निपटने के लिए प्रशिक्षित था.

सरकार की संवेदनहीनता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस जगह 10 बच्चों की मौत हुई थी. वहां पर 4 घंटे बाद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के स्वागत के लिए चूने का छिड़काव किया जा रहा था. नवजात शिशुओं की मौत पर अफसोस जताने के बजाय प्रशासन के लोग प्रत्यक्षदर्शियों को सच बोलने से रोकने लिए धमका भी रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पूरे देश में घूम-घूम कर बंटोगे तो कटोगे जैसे सांप्रदायिक नारे देकर नफरत की आग भड़काने वाले योगी आदित्यनाथ अपने मुख्यमंत्री के दायित्वों से पूरी तरह विमुख हो चुके हैं. प्रशासन पर उनका नियंत्रण लगभग खत्म सा हो गया है और अधिकारी निरंकुश हो गए हैं.

योगी आदित्यनाथ की यह सरकार पूरी तरह से असफल और नाकाम साबित हुई है. जिन परिवारों के बच्चों को इस दर्दनाक हादसे ने छीन लिया, उन बच्चों को तो वापस नहीं लाया जा सकता, परन्तु भविष्य में ऐसे हादसे को होने से रोककर एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कम से कम यह अक्षम सरकार मानवता की लाज रख सकती है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उनकी पार्टी सभी पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य नरेन्द्र सिंह सेंगर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करती है.

पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह बोले, घटना दुखद: कैसरगंज से पूर्व सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आज अपने पैतृक आवास गोंडा जिले के विश्नोहरपुर में लोगों से मुलाकात कर अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने झांसी में हुई घटना को दुखद बताया. कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड में रोके जाने को लेकर भाजपा पर लगाए गए आरोप को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अभी कल गृहमंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की तलाशी हुई. महाराष्ट्र में बड़े-बड़े नेताओं के हेलीकॉप्टर की तलाशी हो रही है, चुनाव चल रहा है, ये एक प्रक्रिया है. असल बात यह है कि राहुल गांधी हमेशा जिम्मेदारी की बात करते हैं उनको कुछ ना कुछ सरकार के ऊपर बोलने का बहाना चाहिए.

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि केजरीवाल को इस बार दिल्ली की जनता हटाएगी. इतनी बदतर स्थिति केजरीवाल ने दिल्ली की कर दी है. यमुना की भी बात आ रही है, मतलब दिल्ली बर्बाद हो चुकी है. इस बर्बादी का कोई कारण अगर है तो आम आदमी पार्टी है.

ये भी पढ़ेंः झांसी अग्निकांड; मिलिए उस नाना से, जो जान पर खेलकर अपने नाती सहित 20 बच्चों को मौत के मुंह से खींच लाया

Last Updated : Nov 16, 2024, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.