ETV Bharat / state

कमल के विरोध में फिर कीचड़ में बैठे कांग्रेसी, नेशनल हाईवे पर किया विरोध प्रदर्शन - Harda Congress unique protest - HARDA CONGRESS UNIQUE PROTEST

इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे के अधूरे निर्माण को लेकर कांग्रेस विधायक डॉ. आरके दोगने ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक यहां कार्यकर्ताओं के साथ नेशनल हाईवे में कीचड़ पर जाकर बैठ गए और सरकार और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.

HARDA CONGRESS UNIQUE PROTEST
कमल के विरोध में फिर कीचड़ में बैठे कांग्रेसी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 10:38 PM IST

हरदा : मामला इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर बन रहे फोरलेन मार्ग का है. जहां बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से वाहनों का निकलना काफी मुश्किल हो गया है. इसी को लेकर कांग्रेस विधायक डॉ. आरके दोगने नेशनल हाइवे के गड्डो में भरे कीचड़ में जाकर बैठ गए और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को शर्म दिलाने के लिए कीचड़ में बेशरम के पौधों की टहनिया भी लगाईं.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

विधायक ने लगाए ये आरोप

इस दौरान विधायक आर के दोगने ने कहा, '' सड़कों में गड्ढों की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है. इससे आए दिन दुर्घटनाएं हों रही हैं. गड्ढों में गिरने से लोग घायल हो रहे हैं, वाहनों में टूट-फूट हो रही है. कई लोग तो कमर के दर्द से जूझ रहे हैं. वही हादसों के दौरान कई लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी है, लेकिन सरकार और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके चलते आज कीचड़ में बैठने का मजबूर होना पड़ा है.''

Read more -

हरदा में बड़े हादसे को न्यौता दे रहा बस स्टेंड, कभी भी ले सकता है यात्रियों की जान

एनएचआई के तकनीकी प्रबंधक ने कहा-

मौके पर पहुंचे एनएचएआई के तकनीकी प्रबंधक कृष्णनेद्र द्विवेदी ने कहा, '' फिलहाल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है. लगातार बारिश के चलते काम रुका हुआ था, लेकिन अब जल्द से जल्द पूरे रास्ते मे सड़क के बीच बने गड्ढों को भर दिया जाएगा. दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और यह समस्या ही खत्म हो जाएगी.''

हरदा : मामला इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर बन रहे फोरलेन मार्ग का है. जहां बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से वाहनों का निकलना काफी मुश्किल हो गया है. इसी को लेकर कांग्रेस विधायक डॉ. आरके दोगने नेशनल हाइवे के गड्डो में भरे कीचड़ में जाकर बैठ गए और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को शर्म दिलाने के लिए कीचड़ में बेशरम के पौधों की टहनिया भी लगाईं.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

विधायक ने लगाए ये आरोप

इस दौरान विधायक आर के दोगने ने कहा, '' सड़कों में गड्ढों की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है. इससे आए दिन दुर्घटनाएं हों रही हैं. गड्ढों में गिरने से लोग घायल हो रहे हैं, वाहनों में टूट-फूट हो रही है. कई लोग तो कमर के दर्द से जूझ रहे हैं. वही हादसों के दौरान कई लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी है, लेकिन सरकार और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके चलते आज कीचड़ में बैठने का मजबूर होना पड़ा है.''

Read more -

हरदा में बड़े हादसे को न्यौता दे रहा बस स्टेंड, कभी भी ले सकता है यात्रियों की जान

एनएचआई के तकनीकी प्रबंधक ने कहा-

मौके पर पहुंचे एनएचएआई के तकनीकी प्रबंधक कृष्णनेद्र द्विवेदी ने कहा, '' फिलहाल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है. लगातार बारिश के चलते काम रुका हुआ था, लेकिन अब जल्द से जल्द पूरे रास्ते मे सड़क के बीच बने गड्ढों को भर दिया जाएगा. दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और यह समस्या ही खत्म हो जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.