हरदा : मामला इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर बन रहे फोरलेन मार्ग का है. जहां बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से वाहनों का निकलना काफी मुश्किल हो गया है. इसी को लेकर कांग्रेस विधायक डॉ. आरके दोगने नेशनल हाइवे के गड्डो में भरे कीचड़ में जाकर बैठ गए और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को शर्म दिलाने के लिए कीचड़ में बेशरम के पौधों की टहनिया भी लगाईं.
विधायक ने लगाए ये आरोप
इस दौरान विधायक आर के दोगने ने कहा, '' सड़कों में गड्ढों की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है. इससे आए दिन दुर्घटनाएं हों रही हैं. गड्ढों में गिरने से लोग घायल हो रहे हैं, वाहनों में टूट-फूट हो रही है. कई लोग तो कमर के दर्द से जूझ रहे हैं. वही हादसों के दौरान कई लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी है, लेकिन सरकार और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके चलते आज कीचड़ में बैठने का मजबूर होना पड़ा है.''
एनएचआई के तकनीकी प्रबंधक ने कहा-
मौके पर पहुंचे एनएचएआई के तकनीकी प्रबंधक कृष्णनेद्र द्विवेदी ने कहा, '' फिलहाल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है. लगातार बारिश के चलते काम रुका हुआ था, लेकिन अब जल्द से जल्द पूरे रास्ते मे सड़क के बीच बने गड्ढों को भर दिया जाएगा. दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और यह समस्या ही खत्म हो जाएगी.''