ETV Bharat / state

RLP छोड़ कांग्रेस में आए उम्मेदाराम को बाड़मेर-जैसलमेर सीट से मिला टिकट - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार रात उम्मीदवारों की सूची जारी की है. कांग्रेस ने इस सूची में राजस्थान के बाड़मेर सहित पांच सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. हाल ही में RLP को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल को भी उम्मीदवार बनाया गया है.

COngress Candidate Ummedaram
COngress Candidate Ummedaram
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 10:38 PM IST

बाड़मेर. कांग्रेस ने गुरुवार को तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें राजस्थान के 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. लिस्ट में उम्मेदाराम बेनीवाल का नाम भी शामिल है, जिन्हें बाड़मेर-जैसलमेर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. उम्मेदाराम हाल ही में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

पांच सीटों पर नामों का ऐलान : राजस्थान की सबसे चर्चित बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर भाजपा ने कई दिन पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था. वहीं, कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार हो रहा था. गुरुवार रात को कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में बाड़मेर सहित पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर अपने पत्ते खोलते हुए उम्मेदाराम बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया गया है.

पढे़ं. कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट में 5 सीटों के प्रत्याशियों का किया ऐलान, यहां देखिए किसे मिला टिकट - Lok Sabha Elections 2024

बेनीवाल को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. बता दें कि उमेदाराम बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की टिकट पर वर्ष 2018 ओर 2023 का विधानसभा का चुनाव बायतु से लड़ चुके हैं. हालांकि, दोनों चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कुछ दिन पहले ही उम्मेदाराम बेनीवाल ने हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को छोड़ते हुए कांग्रेस का दामन थामा है. कांग्रेस पार्टी ने उम्मेदाराम बेनीवाल पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, चर्चाएं हैं कि इस सीट पर शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी चुनाव में ताल ठोक सकते हैं. अगर भाटी चुनाव लड़ते हैं तो त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

बाड़मेर. कांग्रेस ने गुरुवार को तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें राजस्थान के 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. लिस्ट में उम्मेदाराम बेनीवाल का नाम भी शामिल है, जिन्हें बाड़मेर-जैसलमेर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. उम्मेदाराम हाल ही में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

पांच सीटों पर नामों का ऐलान : राजस्थान की सबसे चर्चित बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर भाजपा ने कई दिन पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था. वहीं, कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार हो रहा था. गुरुवार रात को कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में बाड़मेर सहित पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर अपने पत्ते खोलते हुए उम्मेदाराम बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया गया है.

पढे़ं. कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट में 5 सीटों के प्रत्याशियों का किया ऐलान, यहां देखिए किसे मिला टिकट - Lok Sabha Elections 2024

बेनीवाल को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. बता दें कि उमेदाराम बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की टिकट पर वर्ष 2018 ओर 2023 का विधानसभा का चुनाव बायतु से लड़ चुके हैं. हालांकि, दोनों चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कुछ दिन पहले ही उम्मेदाराम बेनीवाल ने हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को छोड़ते हुए कांग्रेस का दामन थामा है. कांग्रेस पार्टी ने उम्मेदाराम बेनीवाल पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, चर्चाएं हैं कि इस सीट पर शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी चुनाव में ताल ठोक सकते हैं. अगर भाटी चुनाव लड़ते हैं तो त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.