मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: स्वामी आत्मानंद स्कूल चिरमिरी के गोदरीपारा स्थित छत्तीसगढ़ हेरिटेज कक्ष के उद्घाटन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए बचपन की कठिनाइयों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि "हम तो ठंड में नदी में नहा कर स्कूल जाते थे, जबकि आज बच्चों को हर सुविधा उपलब्ध है." स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है.
कांग्रेस ने साधा निशाना: कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी संदीप द्विवेदी ने कहा कि जिन स्कूलों का फीता काटा जा रहा है, वह कांग्रेस की देन है. भाजपा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया.
मंत्री जी को शायद यह भी नहीं पता कि उनके ही विधानसभा क्षेत्र में कई स्कूल खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. शिक्षकों की कमी और अतिरिक्त कक्षाओं में पढ़ाई जैसी समस्याएं आम हैं-संदीप द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी, कांग्रेस
मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीण नाराज: स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी, खंडहर भवन और स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति आम समस्याएं हैं. वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र में अस्पतालों की स्थिति भी दयनीय है. डॉक्टरों की भारी कमी है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं.
पांचवीं से आगे कोई पढ़ नहीं पाता है. सर भी आते हैं तो सिर्फ दो चार दिन के लिए आते हैं. शासन प्रशासन ध्यान नहीं देता है. पढ़ाई नहीं हो रही है तो विकास कैसे होगा.चारों तरफ नदी नाले हैं. जब मंत्री कलेक्टर आते हैं तभी अफसर आते हैं, फिर कोई ध्यान नहीं देता है-राधेलाल, स्थानीय निवासी
वहीं गोदरीपारा के एक अभिभावक ने बताया कि हमारे बच्चों को तो अभी भी टूटी हुई कुर्सियों पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है. सरकार केवल बड़े उद्घाटन कार्यक्रम कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं हो रहा है.
मंत्री ने किया आत्मानंद स्कूल का नए भवन जल्द बनाने का दावा: वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि आत्मानंद विद्यालय के लिए नया सेटअप और भवन की मांग मुख्यमंत्री से करेंगे. आने वाले समय में नया भवन बनेगा और आत्मानंद विद्यालय सुचारू रूप से चलेगा.