ETV Bharat / state

कांग्रेस का बागियों पर निशाना, उप चुनाव में विश्वासघात करने वालों को सबक सिखाएगी जनता - Himachal Byelection

हिमाचल की राजनीति दिलचस्प होती जा रही थी. कुछ दिन पहले तक बीजेपी के लोग सुक्खू सरकार के अल्पमत में जाने की बात कर रहे थे. अब वो खुद मुश्किलों से घिरे दिख रहे हैं और बीजेपी के लिए परेशानी का सबब उनके पार्टी के लोग ही बने हुए हैं. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि विश्वासघात करने वाले नेताओं को जनता विधानसभा उपचुनाव में सबक सिखाएगी.

HIMACHAL POLITICAL CRISIS
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह व मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 8:21 PM IST

शिमला: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह व मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा है विश्वासघात करने वाले नेताओं को जनता विधानसभा उपचुनाव में सबक सिखाएगी. बागियों को भाजपा से टिकट मिलने पर कांग्रेस से निशाना साधा है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह व मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा है विश्वासघात करने वाले नेताओं को जनता विधानसभा उपचुनाव में सबक सिखाएगी. भाजपा बागियों को कठपुतली की तरह इस्तेमाल कर रही है और धनबल से जनादेश को प्रभावित कर सत्ता पर कब्जा करने का षड्यंत्र रचा गया है. जिसकी सभी तरफ आलोचना हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को अपने वरिष्ठ नेता शांता कुमार की बात पर आत्मचिंतन करना चाहिए.

'नहीं छूट रहा सत्ता का लोभ'

कांग्रेस के दोनों नेताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का सत्ता लोभ नहीं छूट रहा है. विपक्ष के नेता कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा खुद के रचे गए चक्रव्यू में फंस गई है. बागियों को गले लगाने के बाद अब भाजपा से अपना ही कुनबा नहीं संभल रहा है. ऐसे में अब बीजेपी दोफाड़ होने की कगार पर है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई विधायक, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं, जो कभी भी पार्टी के साथ आ सकते हैं.

वहीं कई नेताओं ने पार्टी से नाराज होकर अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. जयराम ठाकुर सिर्फ मुख्यमंत्री के लालच में फंसे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बागियों को टिकट मिलने से भाजपा की साजिश प्रदेश की जनता के सामने आ चुकी है. जनता जान चुकी है कि हिमाचल की चुनी हुई लोकप्रिय सरकार को गिराने का षड्यंत्र भाजपा नेताओं ने बागियों के साथ मिलकर रचा था. यह बात साबित हो चुकी है कि हिमाचल प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग हुई. लेकिन जनता बिकाऊ राजनीति में विश्वास नहीं रखती है. जिसका एक जून को भाजपा को करारा जवाब मिलेगा.

'जो पार्टी के नहीं हुए जनता के क्या होंगे'

अनिरुद्ध सिंह और सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिन बागियों ने अपनी मां समान पार्टी की पीठ में छुरा घोंपा, वह कभी सच्चे जनसेवक नहीं हो सकते हैं. इन नेताओं ने अवसरवादी बनकर अपने चुनाव क्षेत्र की जनता की भावना का अपमान किया है. मतदाताओं ने उन्हें कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विजयी बनाया था. उन्होंने कहा कि जो पार्टी के नहीं हुए, वह जनता के कभी भी नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के सामने बागियों का असली चेहरा आ चुका है, ऐसे में विधानसभा उपचुनाव में उनकी हार निश्चित है. दोनों नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक ईमानदार व्यक्ति हैं और सरकार बनने के बाद से ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्ती से कदम उठा रहे हैं. ऐसे में उनके पीछे जनता की ताकत है. इसी के सहारे कांग्रेस पार्टी चुनाव में उतरेगी और लोकसभा की चारों सीटों के साथ विधानसभा में 6 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में बड़े अंतर से विजयी होगी.

शिमला: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह व मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा है विश्वासघात करने वाले नेताओं को जनता विधानसभा उपचुनाव में सबक सिखाएगी. बागियों को भाजपा से टिकट मिलने पर कांग्रेस से निशाना साधा है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह व मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा है विश्वासघात करने वाले नेताओं को जनता विधानसभा उपचुनाव में सबक सिखाएगी. भाजपा बागियों को कठपुतली की तरह इस्तेमाल कर रही है और धनबल से जनादेश को प्रभावित कर सत्ता पर कब्जा करने का षड्यंत्र रचा गया है. जिसकी सभी तरफ आलोचना हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को अपने वरिष्ठ नेता शांता कुमार की बात पर आत्मचिंतन करना चाहिए.

'नहीं छूट रहा सत्ता का लोभ'

कांग्रेस के दोनों नेताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का सत्ता लोभ नहीं छूट रहा है. विपक्ष के नेता कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा खुद के रचे गए चक्रव्यू में फंस गई है. बागियों को गले लगाने के बाद अब भाजपा से अपना ही कुनबा नहीं संभल रहा है. ऐसे में अब बीजेपी दोफाड़ होने की कगार पर है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई विधायक, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं, जो कभी भी पार्टी के साथ आ सकते हैं.

वहीं कई नेताओं ने पार्टी से नाराज होकर अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. जयराम ठाकुर सिर्फ मुख्यमंत्री के लालच में फंसे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बागियों को टिकट मिलने से भाजपा की साजिश प्रदेश की जनता के सामने आ चुकी है. जनता जान चुकी है कि हिमाचल की चुनी हुई लोकप्रिय सरकार को गिराने का षड्यंत्र भाजपा नेताओं ने बागियों के साथ मिलकर रचा था. यह बात साबित हो चुकी है कि हिमाचल प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग हुई. लेकिन जनता बिकाऊ राजनीति में विश्वास नहीं रखती है. जिसका एक जून को भाजपा को करारा जवाब मिलेगा.

'जो पार्टी के नहीं हुए जनता के क्या होंगे'

अनिरुद्ध सिंह और सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिन बागियों ने अपनी मां समान पार्टी की पीठ में छुरा घोंपा, वह कभी सच्चे जनसेवक नहीं हो सकते हैं. इन नेताओं ने अवसरवादी बनकर अपने चुनाव क्षेत्र की जनता की भावना का अपमान किया है. मतदाताओं ने उन्हें कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विजयी बनाया था. उन्होंने कहा कि जो पार्टी के नहीं हुए, वह जनता के कभी भी नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के सामने बागियों का असली चेहरा आ चुका है, ऐसे में विधानसभा उपचुनाव में उनकी हार निश्चित है. दोनों नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक ईमानदार व्यक्ति हैं और सरकार बनने के बाद से ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्ती से कदम उठा रहे हैं. ऐसे में उनके पीछे जनता की ताकत है. इसी के सहारे कांग्रेस पार्टी चुनाव में उतरेगी और लोकसभा की चारों सीटों के साथ विधानसभा में 6 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में बड़े अंतर से विजयी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.