हमीरपुर: इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. हिमाचल की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान दोनों एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रह रहे हैं. सरकार से बगावत करने वाले नौ पूर्व विधायकों का मुद्दा अभी शांत नहीं हो पाया है. अब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बीजेपी पर निसाना साधा है.
प्रेम कौशल ने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने वाले नौ पूर्व विधायक भाजपा की कुंडली में ग्रहों की तरह बैठे हैं. यह भाजपा के लिए भस्मासुर साबित होंगे. प्रदेश की जनता ने हाल ही के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की कार्यप्रणाली पर मोहर लगाते हुए छह में से चार सीटों पर जीत दिलाई है. अब प्रदेश सरकार पूर्ण बहुमत से काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयानों से साफ है कि वो बौखलाहट में हैं. उनके नेतृत्व में आज तक जितने भी चुनाव हुए उसमें भारतीय जनता पार्टी को हार का ही सामना करना पड़ा है.
प्रेम कौशल ने कहा कि बीजेपी के अंदर चल रही भारी बगावत से कार्यकर्ता घुटन महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय भाजपा और जयराम की कुंडली में राहु की तरह आकर बैठ गए हैं, जिस तरह से बागी लोग एक पार्टी छोड़कर दूसरी में गए हैं वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है फिर चाहे वह मुख्यमंत्री के खिलाफ हो या फिर कांग्रेस के खिलाफ. उपचुनाव के बाद कांग्रेस का कुनबा 34 से बढ़कर 38 हो गया है. लोगों ने दिखा दिया है कि आज भी उनका विश्वास कांग्रेस में है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीपीएस के मामले को लेकर जिस ढंग से आए दिन जयराम ठाकुर बयान दे रहे हैं उसे लेकर कोर्ट को संज्ञान लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. यह कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट है. लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से जयराम के अपने क्षेत्र से भाजपा की लीड आधी होकर रह गई है. जयराम ठाकुर सिर्फ ज्ञानवीर बनकर हिमाचल की राजनीति में रह गए हैं. तीन निर्दलीय विधायक बताएं कि उन्होंने त्यागपत्र क्यों दिया, किसके साथ क्या षड्यंत्र रच कर क्या सांठ गांठ की गई ये जनता को बताया जाए.