ETV Bharat / state

हमीरपुर और देहरा दौरे पर प्रतिभा सिंह, CM सुक्खू की पत्नी और डॉ. पुष्पेंद्र के लिए मांगेगी वोट - Pratibha Singh

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है. हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और देहरा से सीएम की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी आज देहरा और हमीरपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगी.

Congress State President Pratibha Singh
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 6:40 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है. वहीं, देहरा से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर और हमीरपुर विधानसभा सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. ऐसे में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह आज हमीरपुर और देहरा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगी और दोनों प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगी. नामांकन के बाद दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा होगी. जिसमें प्रतिभा सिंह देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर और हमीरपुर से पार्टी प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा के लिए वोट मांगेगी.

पदाधिकारियों से लिया फीडबैक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों से हमीरपुर व देहरा में आयोजित होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर भी फीडबैक लिया है. इसके अलावा उन्होंने तीनों विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियों को लेकर भी जानकारी ली है. प्रतिभा सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चुनावी जनसभाओं को सफल बनाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि जिस भी पदाधिकारी को चुनाव प्रबंधन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वो पूरी ईमानदारी से निभानी होगी. प्रतिभा सिंह ने दावा किया है कि प्रदेश के तीनों उपचुनाव के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने को कहा है.

साल 2012 से देहरा में नहीं जीती कांग्रेस

हिमाचल में जिला कांगड़ा के तहत देहरा विधानसभा क्षेत्र साल 2012 में अस्तित्व में आया था, लेकिन तब से लेकर अब तक देहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पाई है. इससे पहले इस विधानसभा क्षेत्र का नाम जसवां परागपुर था, लेकिन साल 1998 से जसवां परागपुर सीट पर भी कांग्रेस को हार का ही मुंह देखना पड़ रहा था. वहीं, साल 2017 और 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार होशियार सिंह इस सीट पर लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं. ऐसे में अब कांग्रेस हाईकमान ने देहरा से पार्टी की लगातार हो रही हार के सिलसिले को तोड़ने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर को मजबूत प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें: राजेश शर्मा के आरोपों पर CM का पलटवार, कांग्रेस सर्वेक्षण में वह नहीं थे जिताऊ प्रत्याशी - CM

ये भी पढ़ें: "कांग्रेस में दहशत का माहौल, देहरा में पार्टी नेता खुद लगा रहे आरोप"

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है. वहीं, देहरा से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर और हमीरपुर विधानसभा सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. ऐसे में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह आज हमीरपुर और देहरा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगी और दोनों प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगी. नामांकन के बाद दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा होगी. जिसमें प्रतिभा सिंह देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर और हमीरपुर से पार्टी प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा के लिए वोट मांगेगी.

पदाधिकारियों से लिया फीडबैक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों से हमीरपुर व देहरा में आयोजित होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर भी फीडबैक लिया है. इसके अलावा उन्होंने तीनों विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियों को लेकर भी जानकारी ली है. प्रतिभा सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चुनावी जनसभाओं को सफल बनाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि जिस भी पदाधिकारी को चुनाव प्रबंधन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वो पूरी ईमानदारी से निभानी होगी. प्रतिभा सिंह ने दावा किया है कि प्रदेश के तीनों उपचुनाव के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने को कहा है.

साल 2012 से देहरा में नहीं जीती कांग्रेस

हिमाचल में जिला कांगड़ा के तहत देहरा विधानसभा क्षेत्र साल 2012 में अस्तित्व में आया था, लेकिन तब से लेकर अब तक देहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पाई है. इससे पहले इस विधानसभा क्षेत्र का नाम जसवां परागपुर था, लेकिन साल 1998 से जसवां परागपुर सीट पर भी कांग्रेस को हार का ही मुंह देखना पड़ रहा था. वहीं, साल 2017 और 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार होशियार सिंह इस सीट पर लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं. ऐसे में अब कांग्रेस हाईकमान ने देहरा से पार्टी की लगातार हो रही हार के सिलसिले को तोड़ने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर को मजबूत प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें: राजेश शर्मा के आरोपों पर CM का पलटवार, कांग्रेस सर्वेक्षण में वह नहीं थे जिताऊ प्रत्याशी - CM

ये भी पढ़ें: "कांग्रेस में दहशत का माहौल, देहरा में पार्टी नेता खुद लगा रहे आरोप"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.