नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव होना है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की ओर से स्टार कैंपेनरों की लिस्ट जारी कर दी गई है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सचिन पायलट समेत 40 दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है. वहीं, इस लिस्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को भी जगह दी गई है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी लिस्ट में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के अलावा केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, दीपक बाबरिया, मुकुल वासनिक, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी को भी स्टार कैंपेनर बनाया गया है.
इसके अलावा पार्टी ने दिल्ली के कई बड़े नेताओं को भी स्टार कैंपेनर बनाया है. इसमें पूर्व अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा और चौधरी अनिल कुमार के अलावा हारुन युसूफ, अलका लांबा, राजेश लिलौठिया, कृष्णा तीरथ, डॉ. नरेंद्र नाथ, योगानंद शास्त्री, मंगतराम सिंघल, रागिनी नायक, वरुण चौधरी, चौधरी मतीन अहमद, अनिल भारद्वाज, हसन अहमद, अभिषेक दत्त, रमेश कुमार, चतर सिंह और पूर्व मेयर फरहाद सूरी को भी लिस्ट में जगह दी है.
अहम बात यह है कि कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को भी स्टार कैंपेनर बनाया गया है. इस लिस्ट को जारी करने के बाद कांग्रेस ने कहा कि स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नेता दिल्ली की सातों सीटों पर प्रचार करेंगे. साथ ही दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर होने वाले रोड शो में भी शामिल होकर जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली और हरियाणा के लिए AAP के स्टार प्रचारकों में भी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, देखें पूरी लिस्ट
गौरतलब है कि 25 मई को होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की ओर से स्टार कैंपेनरों की लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही इस बार इंडिया गठबंधन के तहत एकसाथ चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस 3 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आप 4 सीटों पर चुनावी समर में उतरी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस की नैया पार लगाएंगे सचिन पायलट, बिजेंद्र सिंह और सीपी जोशी