ETV Bharat / state

पीएम मोदी की ऋषिकेश रैली से पहले कांग्रेस ने उठाये कई गंभीर सवाल, कई मुद्दों पर भाजपा को घेरा - Congress on PM Modi visit

PM Modi rally in Rishikesh, Congress on PM Modi's visit पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे से पहले कांग्रेस ने हमलावर रुख अपनाया है. कांग्रेस ने पीएम मोदी के ऋषिकेश दौरे से पहले कई सवाल खड़े किये हैं. इनमें अंकिता भंडारी हत्याकांड , सिलक्यारा टनल हादसा, अग्निपथ योजना से जुड़े सवाल हैं.

Etv Bharat
कांग्रेस ने उठाये कई गंभीर सवाल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 10, 2024, 5:28 PM IST

देहरादून: 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल मैदान में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. पीएम मोदी की रैली से पहले कांग्रेस हमलावर मोड में है. पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे से पहले कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किये हैं. कांग्रेस ने कहा उम्मीद है कि पीएम मोदी इस बार उत्तराखंड में आकर जनता के इन सवालों का जवाब जरूर देंगे.

कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड , सिलक्यारा टनल हादसा, अग्निपथ योजना, भर्ती घोटाले पर पीएम मोदी से जवाब मांगा है. कांग्रेस ने कहा प्रधानमंत्री का उत्तराखंड देवभूमि से लगाव का दावा खोखला है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा प्रधानमंत्री के उत्तराखंड के लिए कनेक्टिविटी, रोजगार, आपदा प्रबंधन के दावे झूठ का पिटारा है. उन्होंने कहा कल पीएम मोदी ऋषिकेश आ रहे हैं तो उन्हें कुछ सवालों के जवाब जनता के सामने जरूर देने चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि प्रदेश की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में उस वीआईपी का नाम अब तक क्यों नहीं बताया गया? उन्होंने कहा सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर सेना को कमजोर करने का काम किया है. इस योजना को लाकर सरकार ने देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के साथ छल किया है. इस योजना से उत्तराखंड में विनाशकारी असर पड़ा है. उन्होंने कहा इस योजना के आने से सेवा में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के मनोबल पर असर पड़ा है.

सूर्यकांत धस्माना ने कहा इन 75 वर्षों में इतनी बड़ी बेरोजगारी कभी नहीं हुई, जो आज भाजपा के केंद्र के 10 साल और 7 साल के शासन में देखी जा रही है. उन्होंने कहा सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग बनाने वाली कंपनी ने पीएम की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी के एस्केप टनल बनाने के निर्णय की अवहेलना की. जिसके फलस्वरुप 17 दिनों तक 41 श्रमिकों की जान आफत में रही. उन्होंने आरोप लगाए अब तक कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कार्रवाई इसलिए नहीं की गई क्योंकि इस कंपनी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये बीजेपी को मोटा चंदा दिया है.

पढे़ं-गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी ने खड़ी की स्टार प्रचारकों की 'फौज', राजनाथ, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ संभालेंगे मोर्चा

देहरादून: 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल मैदान में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. पीएम मोदी की रैली से पहले कांग्रेस हमलावर मोड में है. पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे से पहले कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किये हैं. कांग्रेस ने कहा उम्मीद है कि पीएम मोदी इस बार उत्तराखंड में आकर जनता के इन सवालों का जवाब जरूर देंगे.

कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड , सिलक्यारा टनल हादसा, अग्निपथ योजना, भर्ती घोटाले पर पीएम मोदी से जवाब मांगा है. कांग्रेस ने कहा प्रधानमंत्री का उत्तराखंड देवभूमि से लगाव का दावा खोखला है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा प्रधानमंत्री के उत्तराखंड के लिए कनेक्टिविटी, रोजगार, आपदा प्रबंधन के दावे झूठ का पिटारा है. उन्होंने कहा कल पीएम मोदी ऋषिकेश आ रहे हैं तो उन्हें कुछ सवालों के जवाब जनता के सामने जरूर देने चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि प्रदेश की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में उस वीआईपी का नाम अब तक क्यों नहीं बताया गया? उन्होंने कहा सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर सेना को कमजोर करने का काम किया है. इस योजना को लाकर सरकार ने देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के साथ छल किया है. इस योजना से उत्तराखंड में विनाशकारी असर पड़ा है. उन्होंने कहा इस योजना के आने से सेवा में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के मनोबल पर असर पड़ा है.

सूर्यकांत धस्माना ने कहा इन 75 वर्षों में इतनी बड़ी बेरोजगारी कभी नहीं हुई, जो आज भाजपा के केंद्र के 10 साल और 7 साल के शासन में देखी जा रही है. उन्होंने कहा सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग बनाने वाली कंपनी ने पीएम की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी के एस्केप टनल बनाने के निर्णय की अवहेलना की. जिसके फलस्वरुप 17 दिनों तक 41 श्रमिकों की जान आफत में रही. उन्होंने आरोप लगाए अब तक कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कार्रवाई इसलिए नहीं की गई क्योंकि इस कंपनी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये बीजेपी को मोटा चंदा दिया है.

पढे़ं-गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी ने खड़ी की स्टार प्रचारकों की 'फौज', राजनाथ, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ संभालेंगे मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.