उज्जैन: महाकाल नगरी व प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के गृह जिले में कांग्रेस हल्ला बोल प्रदर्शन कर रही है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उज्जैन पहुंचे. यहां वे कार्यकर्ता शहीद पार्क पर एकत्रित हुए और सभा करने के बाद संकुल भवन की ओर कूच करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिससे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. एक घंटे के घेराव के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदर्शन समाप्त किया.
मोहन यादव को दिग्विजय की हिदायत
उज्जैन में प्रदर्शन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए. उनके साथ जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद थे. सभा में नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखे हमले किए. महंगाई, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. इस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं, मैंने इतने कम समय में इतनी नाराजगी किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में नही देखी. यह चिंता का विषय है. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को संभलकर काम करने की हिदायत दी. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जमीन पर कब्जे, लोगों के घर तोड़ने, झूठे केस में फंसाने जैसी कई शिकायतें उनके खिलाफ आ रही है.'
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी की जनसुनवाई:
— MP Congress (@INCMP) August 16, 2024
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी ने उज्जैन में मोहन यादव सरकार एवं बीजेपी विधायक तेजबहादुर सिंह चौहान के करीबियों द्वारा ज़मीन हड़पने की प्रताड़ना को लेकर आए पीड़ितों को मंच पर बैठाया।
मोहन यादव जी,
ये आपके जंगलराज… pic.twitter.com/soIzdK5tPT
उज्जैन में यह सैलाब मोहन सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 16, 2024
📍कलेक्टर कार्यालय घेराव, उज्जैन pic.twitter.com/oZOKAXYi2F
बंगाल डॉक्टर दुष्कर्म दोषी को मिले सख्त सजा
हालांकि उन्होंने कहा कि अभी मेरे पास इनका प्रमाण नहीं है, मैंने लोगों से कहा कि अगर प्रमाण दोगे, तभी इन बातों को सच मानूंगा. प्रमाण इकठ्ठा करने के बाद सीधे मुख्यमंत्री से जवाब मांगूगा.' इस दौरान कोलकाता डॉक्टर दुष्कर्म और हत्या मामले की पूर्व सीएम ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि बंगाल सीएम ममता ने वहां सख्ती दिखाई है. उस आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए. इसके साथ ही बांग्लादेश में हो रहे दंगे को लेकर उन्होंने मोहम्मद यूनुस से आंदोलन का समाप्त करने और हिंदू समाज को सुरक्षा देने की अपील की है.
मध्यप्रदेश में BJP सरकार की तानाशाही चरम पर है, मोहन यादव की सरकार को माफिया लोग चला रहे है! प्रदेश आज बेरोज़गारी, महिला अत्याचार, कर्ज और अपराध से जूझ रहा है। लेकिन सरकार इस पर क़ाबू नहीं पा रही है।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 16, 2024
📍उज्जैन pic.twitter.com/RFFvcHlWrA
यहां पढ़ें... अशोकनगर में कांग्रेस और पुलिस के बीच टशन, विधायक बोले- हमें डंडे मारो और गाड़ियों में भरकर ले जाओ |
जीतू पटवारी ने उज्जैन में शराब बंदी की मांगी
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 'महाकाल नगरी से शराब को दोहन होकर गुजरात जा रही है, वह सब जानते हैं.' मोहन यादव को सीएम बने 7 महीने हुए हैं, उज्जैन डरा हुआ है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर यातना हो रही है, उन्हें डराया धमकाया जा रहा है, यहां तक कि बीजेपी के नेता भी डरे हुए हैं. बीजेपी के नेता भी सीएम मोहन यादव की कार्यशैली का जान चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी एससी-एसटी, आदिवासी और कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय होगा कांग्रेस उनके साथ खड़ी होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक प्रस्ताव दिया है. जिसमें महाकाल नगरी में पूरी तरह से शराबबंदी की मांग की है. अगर सीएम मोहन अगर यह फैसला करती है, तो कांग्रेस उनका उज्जैन में नागरिक अभिननंद करेगी. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.