ETV Bharat / state

मोहन यादव के गृह जिले में कांग्रेस का हल्ला बोल, दिग्विजय सिंह की नसीहत, जीतू पटवारी ने शराबबंदी की मांग - Congress Protest in Ujjain

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 7:11 PM IST

मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के गृह जिले में कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन देखने मिला. पूर्व सीएम दिग्विजय, जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष सहित तमाम कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. कांग्रेस ने सीएम मोहन यादव पर कई आरोप लगाते हुए उज्जैन में शराब बंदी की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

उज्जैन: महाकाल नगरी व प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के गृह जिले में कांग्रेस हल्ला बोल प्रदर्शन कर रही है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उज्जैन पहुंचे. यहां वे कार्यकर्ता शहीद पार्क पर एकत्रित हुए और सभा करने के बाद संकुल भवन की ओर कूच करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिससे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. एक घंटे के घेराव के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदर्शन समाप्त किया.

मोहन यादव को दिग्विजय की हिदायत

उज्जैन में प्रदर्शन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए. उनके साथ जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद थे. सभा में नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखे हमले किए. महंगाई, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. इस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं, मैंने इतने कम समय में इतनी नाराजगी किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में नही देखी. यह चिंता का विषय है. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को संभलकर काम करने की हिदायत दी. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जमीन पर कब्जे, लोगों के घर तोड़ने, झूठे केस में फंसाने जैसी कई शिकायतें उनके खिलाफ आ रही है.'

बंगाल डॉक्टर दुष्कर्म दोषी को मिले सख्त सजा

हालांकि उन्होंने कहा कि अभी मेरे पास इनका प्रमाण नहीं है, मैंने लोगों से कहा कि अगर प्रमाण दोगे, तभी इन बातों को सच मानूंगा. प्रमाण इकठ्ठा करने के बाद सीधे मुख्यमंत्री से जवाब मांगूगा.' इस दौरान कोलकाता डॉक्टर दुष्कर्म और हत्या मामले की पूर्व सीएम ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि बंगाल सीएम ममता ने वहां सख्ती दिखाई है. उस आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए. इसके साथ ही बांग्लादेश में हो रहे दंगे को लेकर उन्होंने मोहम्मद यूनुस से आंदोलन का समाप्त करने और हिंदू समाज को सुरक्षा देने की अपील की है.

यहां पढ़ें...

छतरपुर में कांग्रेसियों की पुलिस से भिड़ंत, बैरीकेटिंग पर चढ़े प्रदर्शनकारी, पुलिस ने की सख्ती तो गिरे उल्टे-सीधे

अशोकनगर में कांग्रेस और पुलिस के बीच टशन, विधायक बोले- हमें डंडे मारो और गाड़ियों में भरकर ले जाओ

जीतू पटवारी ने उज्जैन में शराब बंदी की मांगी

इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 'महाकाल नगरी से शराब को दोहन होकर गुजरात जा रही है, वह सब जानते हैं.' मोहन यादव को सीएम बने 7 महीने हुए हैं, उज्जैन डरा हुआ है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर यातना हो रही है, उन्हें डराया धमकाया जा रहा है, यहां तक कि बीजेपी के नेता भी डरे हुए हैं. बीजेपी के नेता भी सीएम मोहन यादव की कार्यशैली का जान चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी एससी-एसटी, आदिवासी और कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय होगा कांग्रेस उनके साथ खड़ी होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक प्रस्ताव दिया है. जिसमें महाकाल नगरी में पूरी तरह से शराबबंदी की मांग की है. अगर सीएम मोहन अगर यह फैसला करती है, तो कांग्रेस उनका उज्जैन में नागरिक अभिननंद करेगी. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.

उज्जैन: महाकाल नगरी व प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के गृह जिले में कांग्रेस हल्ला बोल प्रदर्शन कर रही है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उज्जैन पहुंचे. यहां वे कार्यकर्ता शहीद पार्क पर एकत्रित हुए और सभा करने के बाद संकुल भवन की ओर कूच करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिससे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. एक घंटे के घेराव के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदर्शन समाप्त किया.

मोहन यादव को दिग्विजय की हिदायत

उज्जैन में प्रदर्शन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए. उनके साथ जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद थे. सभा में नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखे हमले किए. महंगाई, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. इस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं, मैंने इतने कम समय में इतनी नाराजगी किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में नही देखी. यह चिंता का विषय है. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को संभलकर काम करने की हिदायत दी. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जमीन पर कब्जे, लोगों के घर तोड़ने, झूठे केस में फंसाने जैसी कई शिकायतें उनके खिलाफ आ रही है.'

बंगाल डॉक्टर दुष्कर्म दोषी को मिले सख्त सजा

हालांकि उन्होंने कहा कि अभी मेरे पास इनका प्रमाण नहीं है, मैंने लोगों से कहा कि अगर प्रमाण दोगे, तभी इन बातों को सच मानूंगा. प्रमाण इकठ्ठा करने के बाद सीधे मुख्यमंत्री से जवाब मांगूगा.' इस दौरान कोलकाता डॉक्टर दुष्कर्म और हत्या मामले की पूर्व सीएम ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि बंगाल सीएम ममता ने वहां सख्ती दिखाई है. उस आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए. इसके साथ ही बांग्लादेश में हो रहे दंगे को लेकर उन्होंने मोहम्मद यूनुस से आंदोलन का समाप्त करने और हिंदू समाज को सुरक्षा देने की अपील की है.

यहां पढ़ें...

छतरपुर में कांग्रेसियों की पुलिस से भिड़ंत, बैरीकेटिंग पर चढ़े प्रदर्शनकारी, पुलिस ने की सख्ती तो गिरे उल्टे-सीधे

अशोकनगर में कांग्रेस और पुलिस के बीच टशन, विधायक बोले- हमें डंडे मारो और गाड़ियों में भरकर ले जाओ

जीतू पटवारी ने उज्जैन में शराब बंदी की मांगी

इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 'महाकाल नगरी से शराब को दोहन होकर गुजरात जा रही है, वह सब जानते हैं.' मोहन यादव को सीएम बने 7 महीने हुए हैं, उज्जैन डरा हुआ है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर यातना हो रही है, उन्हें डराया धमकाया जा रहा है, यहां तक कि बीजेपी के नेता भी डरे हुए हैं. बीजेपी के नेता भी सीएम मोहन यादव की कार्यशैली का जान चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी एससी-एसटी, आदिवासी और कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय होगा कांग्रेस उनके साथ खड़ी होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक प्रस्ताव दिया है. जिसमें महाकाल नगरी में पूरी तरह से शराबबंदी की मांग की है. अगर सीएम मोहन अगर यह फैसला करती है, तो कांग्रेस उनका उज्जैन में नागरिक अभिननंद करेगी. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.