ETV Bharat / state

बिजली के दामों में बढ़ोतरी, कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - Protest in Dungarpur - PROTEST IN DUNGARPUR

Congress protest in Dungarpur : भाजपा सरकार के विरोध में विधायक गणेश घोघरा के नेतृत्व में कांग्रेस ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

विधायक गणेश घोघरा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन
विधायक गणेश घोघरा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 3:48 PM IST

कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर : जिले में कांग्रेस पार्टी ने बिजली के दामों में बढ़ोतरी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर विधायक गणेश घोघरा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के नेतृत्व में आज कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. इसके बाद कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के विरोध में धरना दिया और प्रदर्शन किया. इस मौके पर विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद सरकार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में विफल साबित हो रही है. लोगों के सामने बिजली और पानी का संकट खड़ा हो गया है. गांवों में 4 से 18 घंटों तक की अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है. इसके साथ ही सरकार ने बिजली बिलों में फिक्स्ड चार्ज की दरों को बढ़ाकर आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है.

पढ़ें. बिजली की अघोषित कटौती, बढ़े स्थाई शुल्क और फ्यूल सरचार्ज को लेकर यूथ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन - Youth Congress Protest

डूंगरपुर जिले में कानून व्यवस्था भी बिगड़ती जा रही है. रात के समय में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. रात के समय में निकलने वाले लोगों पर पथराव और लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब भी वे जनता के मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हैं तो सरकार के दबाव में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाते हैं. पुलिस प्रशासन कितने भी मुकदमे दर्ज कर लें, लेकिन वे जनता की आवाज उठाते रहेंगे. कांग्रेस ने कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें सरकार से तत्काल प्रभाव से निर्बाध बिजली की आपूर्ति, बिजली बिलों में फिक्स्ड चार्जेज की दरों को कम करने की मांग की है.

कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर : जिले में कांग्रेस पार्टी ने बिजली के दामों में बढ़ोतरी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर विधायक गणेश घोघरा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के नेतृत्व में आज कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. इसके बाद कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के विरोध में धरना दिया और प्रदर्शन किया. इस मौके पर विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद सरकार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में विफल साबित हो रही है. लोगों के सामने बिजली और पानी का संकट खड़ा हो गया है. गांवों में 4 से 18 घंटों तक की अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है. इसके साथ ही सरकार ने बिजली बिलों में फिक्स्ड चार्ज की दरों को बढ़ाकर आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है.

पढ़ें. बिजली की अघोषित कटौती, बढ़े स्थाई शुल्क और फ्यूल सरचार्ज को लेकर यूथ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन - Youth Congress Protest

डूंगरपुर जिले में कानून व्यवस्था भी बिगड़ती जा रही है. रात के समय में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. रात के समय में निकलने वाले लोगों पर पथराव और लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब भी वे जनता के मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हैं तो सरकार के दबाव में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाते हैं. पुलिस प्रशासन कितने भी मुकदमे दर्ज कर लें, लेकिन वे जनता की आवाज उठाते रहेंगे. कांग्रेस ने कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें सरकार से तत्काल प्रभाव से निर्बाध बिजली की आपूर्ति, बिजली बिलों में फिक्स्ड चार्जेज की दरों को कम करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.