अजमेर: राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसी सड़कों पर उतर आए हैं. अजमेर में भी जिला शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया. पुलिस ने बैरिकेडिंग करके कांग्रेसियों को जिला मुख्यालय के भीतर जाने से रोक दिया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच गहमा-गहमी का का माहौल बन गया. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को राष्ट्रपति और बीजेपी अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपकर उन बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, जिन्होंने राहुल गांधी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की.
रैली के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां पहले से ही पुलिस जाब्ता तैनात था. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार से भीतर घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें बाहर ही रोक दिया. वहीं मुख्य द्वार भी बंद कर दिया. पुलिस ने कांग्रेसियों के पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल को भीतर आने के लिए कहा लेकिन कांग्रेसी वरिष्ठ नेताओं को भीतर जाने की मांग करने लगे। दौरान कांग्रेस कई युवा कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे.
इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला मुख्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए. कुछ देर बाद जब वरिष्ठ नेताओं को भीतर जाने के लिए पुलिस ने कहा, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जिला मुख्यालय के भीतर जाने की होड़ मच गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने मुख्य द्वार बंद कर लिया. जिससे कुछ कार्यकर्ताओं के दरवाजे में अटकने से जूते फट गए, तो कुछ के पैरों में चोट आ गई. नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला कलेक्टर लोकबंधु के दफ्तर के बाहर पहुंचे, जहां भी पुलिस ने उन्हें भीतर जाने से रोका. यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला.
अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को कार्रवाई कर उनकी सदस्यता भंग करनी चाहिए. वहीं न्यायालय को भी ऐसे अभद्र बयान देने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ संज्ञान में लेना चाहिए. रलावता ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे. फिर चाहे जेल भरना पड़े या अजमेर बंद करवाना पड़े.
शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि सत्ताधारी पार्टी के नेता किस तरह से प्रतिपक्ष नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसके पीछे उन नेताओं की मंशा देश की एकता और अखंडता को तोड़ना है. इसके बावजूद देश के पीएम मोदी ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन देश की जनता उनकी खामोशी को भी देख रही है. जैन ने कहा कि राहुल गांधी देश में पिछड़े और शोषित लोगों की आवाज उठा रहे हैं. देश में मोहब्बत की बात कर रहे हैं. वही दूसरी और कैसे लोग नफरत फैला रहे हैं. इसको कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.
कांग्रेसी बोले-यह ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी है: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि आज का प्रदर्शन केवल ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी पर जरा सी भी आंच आई, तो देशभर में करोड़ कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. राहुल गांधी की दादी और पिता ने देश की एकता अखंडता के लिए बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि बेअंत सिंह के पोते को चलना, बोलना सिखाया. राजनीति में लेकर आए. राहुल गांधी के कहने से जिसने पगड़ी पहनना शुरू किया. वही राहुल गांधी को आतंकी कह रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.