ETV Bharat / state

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की लहर थी तो BJP कैसे जीती, कांग्रेस विधायक ने ही खोल दी पोल - GEETA BHUKKAL ON CONGRESS DEFEAT

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा है कि बीजेपी ने तंत्र का इस्तेमाल करके सरकार बनाया. हम अति आत्मविश्वास में आ गये थे.

Geeta Bhukkal on Congress Defeat
गीता भुक्कल (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 17, 2024, 9:04 PM IST

Updated : Oct 17, 2024, 10:57 PM IST

झज्जर: कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने विधानसभा चुनाव में हार लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस अति आत्मविश्वास में आ गई थी. अपने पक्ष में लहर देखकर कांग्रेस को लगा कि हम सरकार बना रहे हैं लेकिन बीजेपी ने अपनी प्रबंधन क्षमता के बल पर बाजी पलट दी. हलांकि जनता का फैसला हमें स्वीकार है.

'बीजेपी का प्रबंधन कांग्रेस से अच्छा'

पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि बीजेपी का मैनेजमेंट कांग्रेस से बहुत अच्छा है. हम लोग ओवर कॉन्फीडेंट हो गये थे, कांग्रेस के पक्ष में लहर को देखकर. हमें लगा सरकार बन रही है. वहीं कांग्रेस संगठन का ना होना भी एक बड़ा कारण रहा. लोगों का बीजेपी से मन भर गया था. लोगों ने बीजेपी को हटाने का फैसला भी कर लिया था. लेकिन बीजेपी ने इलेक्शन कमीशन से सांठगांठ करके और लोकतंत्र में तंत्र का इस्तेमाल करके अपनी सरकार बना ली. बीजेपी के लोग खुद हैरान हैं कि ये सरकार बनी कैसे.

कांग्रेस विधायक ने ही खोल दी पोल. (वीडियो- ईटीवी भारत)

'जीत के लिए तंत्र का इस्तेमाल किया गया'

गीता भुक्कल ने कहा कि कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई है. जो हार के सभी तथ्यों की जांच करेगी. मतगणना के दिन पूरे प्रदेश में वोटिंग पैटर्न रोक दिया गया. जैसे ही रिजल्ट आने शुरू हुए कांग्रेस 72 पर आगे थी. लेकिन जैसे ही 49-35 हुआ इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर रिजल्ट अपडेट करना रोक दिया गया. केंद्र और राज्य में इनकी सरकार है. इसलिए जीतने के लिए तंत्र का पूरी तरह इन्होंने इस्तेमाल किया है.

नायब सैनी को दी बधाई

झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने नायब सैनी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही महान होती है. जनता का आदेश सभी को स्वीकार्य है. उम्मीद करते हैं झज्जर क्षेत्र के साथ जो भेदभाव पिछली बार सरकार के कार्यकाल में हुआ था वो इस बार नहीं होगा. गीता भुक्कल कांग्रेस की पुरानी नेता हैं. वो झज्जर सीट से विधायक हैं. भूपेंद्र हुड्डा सरकार में वो शिक्षा मंत्री रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गिरा कांग्रेस का बड़ा विकेट, इस नेता ने खत्म किया 70 साल का रिश्ता, आलाकमान पर निशाना

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल का सीएम मनोहर लाल पर निशाना, कहा- संदीप सिंह का बचाव कर रहे हैं प्रदेश के मुखिया

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा की ओर सरकार का ध्यान नहीं, बजट सत्र में उठाएंगे मुद्दा- गीता भुक्कल

झज्जर: कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने विधानसभा चुनाव में हार लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस अति आत्मविश्वास में आ गई थी. अपने पक्ष में लहर देखकर कांग्रेस को लगा कि हम सरकार बना रहे हैं लेकिन बीजेपी ने अपनी प्रबंधन क्षमता के बल पर बाजी पलट दी. हलांकि जनता का फैसला हमें स्वीकार है.

'बीजेपी का प्रबंधन कांग्रेस से अच्छा'

पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि बीजेपी का मैनेजमेंट कांग्रेस से बहुत अच्छा है. हम लोग ओवर कॉन्फीडेंट हो गये थे, कांग्रेस के पक्ष में लहर को देखकर. हमें लगा सरकार बन रही है. वहीं कांग्रेस संगठन का ना होना भी एक बड़ा कारण रहा. लोगों का बीजेपी से मन भर गया था. लोगों ने बीजेपी को हटाने का फैसला भी कर लिया था. लेकिन बीजेपी ने इलेक्शन कमीशन से सांठगांठ करके और लोकतंत्र में तंत्र का इस्तेमाल करके अपनी सरकार बना ली. बीजेपी के लोग खुद हैरान हैं कि ये सरकार बनी कैसे.

कांग्रेस विधायक ने ही खोल दी पोल. (वीडियो- ईटीवी भारत)

'जीत के लिए तंत्र का इस्तेमाल किया गया'

गीता भुक्कल ने कहा कि कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई है. जो हार के सभी तथ्यों की जांच करेगी. मतगणना के दिन पूरे प्रदेश में वोटिंग पैटर्न रोक दिया गया. जैसे ही रिजल्ट आने शुरू हुए कांग्रेस 72 पर आगे थी. लेकिन जैसे ही 49-35 हुआ इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर रिजल्ट अपडेट करना रोक दिया गया. केंद्र और राज्य में इनकी सरकार है. इसलिए जीतने के लिए तंत्र का पूरी तरह इन्होंने इस्तेमाल किया है.

नायब सैनी को दी बधाई

झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने नायब सैनी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही महान होती है. जनता का आदेश सभी को स्वीकार्य है. उम्मीद करते हैं झज्जर क्षेत्र के साथ जो भेदभाव पिछली बार सरकार के कार्यकाल में हुआ था वो इस बार नहीं होगा. गीता भुक्कल कांग्रेस की पुरानी नेता हैं. वो झज्जर सीट से विधायक हैं. भूपेंद्र हुड्डा सरकार में वो शिक्षा मंत्री रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गिरा कांग्रेस का बड़ा विकेट, इस नेता ने खत्म किया 70 साल का रिश्ता, आलाकमान पर निशाना

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल का सीएम मनोहर लाल पर निशाना, कहा- संदीप सिंह का बचाव कर रहे हैं प्रदेश के मुखिया

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा की ओर सरकार का ध्यान नहीं, बजट सत्र में उठाएंगे मुद्दा- गीता भुक्कल

Last Updated : Oct 17, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.