ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक का सीएम की रैली पर कस तंज, बोले- 'नायब सैनी की रैलियों में कुर्सियां खाली, बीजेपी से तंग आ चुकी है जनता' - Aftab Ahmed on CM Nayab Saini rally

Aftab Ahmed on CM Nayab Saini Rally: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजियों का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में जुबानी जंग तेज हो गई है. नायब सैनी की रैली में कुर्सियां खाली होने को लेकर नूंह में कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने जोरदार निशाना साधा है. साथ ही 10 की 10 सीटें जीतने का भी दावा किया.

Aftab Ahmed on CM Nayab Saini Rally
Aftab Ahmed on CM Nayab Saini Rally (ईटीवी नूंह)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 6, 2024, 12:59 PM IST

नूंह: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत की दावेदारी करती नजर आ रही है. ऐसे में कांग्रेस विधायक सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने बड़ा दावा किया कि करनाल का विधानसभा उपचुनाव और प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन जीत दर्ज करने जा रहा है. इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुई सीएम नायब सैनी की जनसभा में कुर्सी खाली होने पर भी तंज कसा और कहा कि बीजेपी नेताओं की रैलियों में कम भीड़ आ रही है और कुर्सियां भी खाली हैं. उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि लोग इनको पसंद नहीं कर रहे हैं. लोग इनके 10 साल के शासन से पूरी तरह से तंग आ चुके हैं.

कांग्रेस विधायक का बीजेपी पर हमला: सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा से सांसद राव इंद्रजीत सिंह को अब इलाके की याद आ रही है. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया. गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए फोरलेन बनाने की बात हो, रेल, यूनिवर्सिटी, मेवात कैनाल सहित कोई भी काम उन्होंने पिछले 10 साल के कार्यकाल में नहीं किया है. केंद्र में मंत्री भी वह रहे हैं.

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना: इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुसलमानों पर दिए गए बयान पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने गलत भाषा का इस्तेमाल किया है. इंडिया गठबंधन की मजबूती को देखकर भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरी तरह से घबराए हुए हैं. आने वाली 4 जून को इंडिया गठबंधन बड़ी जीत दर्ज करने जा रहा है. कुल मिलाकर कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने गुरुग्राम लोकसभा से भाजपा पार्टी के सांसद राव इंद्रजीत सिंह से लेकर केंद्र-राज्य की डबल इंजन की सरकार पर करारा प्रहार करते हुए सभी की सभी सीटें जीतने का दावा कर दिया है.

नूंह: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत की दावेदारी करती नजर आ रही है. ऐसे में कांग्रेस विधायक सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने बड़ा दावा किया कि करनाल का विधानसभा उपचुनाव और प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन जीत दर्ज करने जा रहा है. इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुई सीएम नायब सैनी की जनसभा में कुर्सी खाली होने पर भी तंज कसा और कहा कि बीजेपी नेताओं की रैलियों में कम भीड़ आ रही है और कुर्सियां भी खाली हैं. उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि लोग इनको पसंद नहीं कर रहे हैं. लोग इनके 10 साल के शासन से पूरी तरह से तंग आ चुके हैं.

कांग्रेस विधायक का बीजेपी पर हमला: सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा से सांसद राव इंद्रजीत सिंह को अब इलाके की याद आ रही है. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया. गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए फोरलेन बनाने की बात हो, रेल, यूनिवर्सिटी, मेवात कैनाल सहित कोई भी काम उन्होंने पिछले 10 साल के कार्यकाल में नहीं किया है. केंद्र में मंत्री भी वह रहे हैं.

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना: इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुसलमानों पर दिए गए बयान पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने गलत भाषा का इस्तेमाल किया है. इंडिया गठबंधन की मजबूती को देखकर भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरी तरह से घबराए हुए हैं. आने वाली 4 जून को इंडिया गठबंधन बड़ी जीत दर्ज करने जा रहा है. कुल मिलाकर कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने गुरुग्राम लोकसभा से भाजपा पार्टी के सांसद राव इंद्रजीत सिंह से लेकर केंद्र-राज्य की डबल इंजन की सरकार पर करारा प्रहार करते हुए सभी की सभी सीटें जीतने का दावा कर दिया है.

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा का बयान-बोले 'कांग्रेस हर धर्म का करती है सम्मान, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना - Bhupinder Hooda on BJP

ये भी पढ़ें:कांग्रेस पर अनिल विज का तंज, बोले- 'किसी में हमारा मुकाबला करने की ताकत नहीं, कांग्रेस की निकल चुकी है हवा' - Anil Vij on Congress

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.