कवर्धा: कवर्धा में सोमवार रात युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश केशरवानी के घर के बाहर खड़ी कार पर अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दी.इस दौरान कार के अंदर रखे 25 हजार रुपए की चोरी भी करने का आरोप लगाया गया है.जिसे लेकर कांग्रेस विधायक और कवर्धा जिला के चुनाव प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
जानबूझकर टारगेट करने का आरोप : अटल श्रीवास्तव का आरोप है कि आसपास काफी सारी गाड़ियां खड़ी थी,लेकिन जानबूझकर कांग्रेस नेता के कार को टारगेट किया गया है. जब पीड़ित ने घर से बाहर निकलकर बदमाशों को दौड़ाया तो सभी धमकी देते हुए भाग निकले. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सभी आरोपियों ने नाकाब पहना था.इस मामले में अटल श्रीवास्तव ने सिटी कोतवाली पहुंचकर कार में हुई तोड़फोड़ और चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.
''कांग्रेस नेता की कार में तोड़फोड़ की शिकायत मिली है मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.''- लालजी सिन्हा, टीआई सिटी कोतवाली
क्या है मामला : बताया जा रहा है कि युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश केशरवानी राजनांदगांव लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के कार्यक्रम से रात 12 घर लौटे थे.इसके बाद राम नगर स्थित मकान के सामने कार खड़ी की और अंदर सोने चले गए. इसी दौरान रात 2 बजे सात आठ की संख्या में नकाबपोश बदमाश पहुंचे और कांग्रेस नेता की गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे. गाड़ी की आवाज सुनकर जब आकाश बाहर निकले तो बदमाश वहां से भाग निकले. कांग्रेस नेता आकाश केशरवानी का आरोप है कि बदमाश गाड़ी का कांच तोड़कर कार के अंदर रखे लगभग 25 हजार रुपए भी चोरी करके ले गए हैं.