दुर्ग : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ जोरदार तरीके से चुनाव लड़ने किया था.लेकिन जैसे जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है.कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विश्वास पार्टी से डगमगा रहा है.कभी कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले दुर्ग जिले में कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजी है. सोमवार को पूर्व क्रेडा सदस्य और कांग्रेस नेता विजय साहू ने अपने एक हजार समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामा.इससे पहले विजय साहू ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नाम चिट्ठी लिखकर उन्हें फैसलों पर एक बार दोबारा विचार करने के लिए कहा था.
कांग्रेस नेता ने दिया पार्टी को झटका : कांग्रेस नेता और क्रेडा के पूर्व सदस्य विजय साहू के साथ एक हजार से ज्यादा समर्थक भी बीजेपी से जुड़े. दुर्ग सांसद विजय साहू और भिलाई जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने उन्हें सदस्यता दिलाई.आपको बता दें कि ये सिर्फ विजय साहू और उनके समर्थकों की बात नहीं है. दुर्ग जिले की बात की जाए तो कभी कांग्रेस का झंडा उठाकर आवाज बुलंद करने वाले करीब 30 हजार कार्यकर्ता और सदस्यों ने भी पार्टी से मोह भंग कर लिया है.ये सभी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर बीजेपी की सुपरफास्ट गाड़ी का सफर कर रहे हैं.
मौजूदा समय की बात करें तो भिलाई से क्रेडा के पूर्व सदस्य विजय साहू ने भी कांग्रेस को अलविदा कहा है.विजय साहू के बीजेपी प्रवेश से पहले कैलाश नगर के एक बड़े मैरिज गार्डन में सभा का आयोजन किया गया था.इस कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल ने पार्टी का गमछा पहनाकर सभी लोगों को बीजेपी में शामिल करवाया. विजय साहू के साथ सभी कार्यकर्ताओं का बीजेपी में भव्य स्वागत भी हुआ.
''भारतीय जनता पार्टी मजबूत होती जा रही है. लोगों के मन में केवल एक ही भाव है कि देश के विकास के लिए काम करना है. इसलिए लोगों ने मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर भरोसा जताया है.'' विजय बघेल,सांसद
इस दौरान बीजेपी में प्रवेश करने वाले पूर्व कांग्रेस नेता विजय साहू ने कहा कि '' आज मंच से मैंने जय श्रीराम का उद्घोष किया, तो मन को काफी सुकून मिला है. अब तक ऐसा लग रहा था कि मानो किसी ने हमें बांध रखा है. विजय बघेल और महेश वर्मा के साथ जुड़कर मोदी सरकार को दोबारा केंद्र की सत्ता में लाने के लिए मजबूती से काम करेंगे.
कांग्रेस ने लगाया है स्लीपर सेल का आरोप : आपको बता दें कि कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में कांग्रेस पार्टी में स्लीपर सेल होने की बात कही थी. भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के ग्राम धामनसरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की थी. इसी दौरान भूपेश बघेल ने कहा था कि कांग्रेस के अंदर भी स्लीपर सेल हैं, जो बीजेपी को फायदा पहुंचाते हैं.