भोपाल। विरासत टैक्स को लेकर अब एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मैदान में आ गए हैं. शिवराज ने कहा है कि 'राहुल गांधी और सैम पित्रोदा गुरु और चेले हैं. पित्रोदा कभी दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव गांधी के सलाहकार थे. शिवराज ने कहा कि असल में सैम पित्रोदा ही कांग्रेस को विचार देते हैं. जिनको कांग्रेस अमल में लाती है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो ये टैक्स लगा देगी. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौर में ये टैक्स पहले भी था लेकिन जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का निधन हुआ था. शिवराज ने कहा कि शायद दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव गांधी ने मां की संपत्ति मिल जाए इसलिए ये टैक्स हटाया होगा.'
सैम पित्रोदा और राहुल गांधी गुरु चेला
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि राहुल गांधी और सैम पित्रोदा गुरु और चेले हैं. सैम पित्रोदा स्वर्गीय राजीव गांधी के सलाहकार रहे हैं और सैम पित्रोदा जैसे लोग ही कांग्रेस को विचार देते हैं. जिनको कांग्रेस क्रियान्वित करती है. उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो विरासत टैक्स लगा देगी. शिवराज ने कहा कि ये अमेरिका के उदाहरण देते हैं. अमेरिका जैसे देशों में ये प्रावधान है. मृत्यु हो जाए तो संपत्ति का 55 प्रतिशत हिस्सा सरकार अपने पास ले लेगी. उन्होंने कहा कि लेकिन ये अमरिका नहीं भारत है. भारत की संस्कृति भारत के जीवन मूल्य भारत की परंपराएं अमेरिका की नहीं है. यहां किसान हो या गरीब भी हो वो भी अपना पेट काटकर पैसा इसलिए बचाते हैं, कि उनकी मृत्यु के बाद बच्चों को कुछ देकर जाएं, लेकिन इस परंपरा को कांग्रेस खत्म करना चाहती है.
कांग्रेस पहले भी लगा चुकी है ये टैक्स
शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि ये टैक्स पहले भी था, लेकिन जनता के दबाव में इसे समाप्त किया गया था. उस समय में जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी नहीं रही थी. शायद दिवंगत राजीव गांधी ने मां की संपत्ति उनको मिल जाए, इसलिए इसको हटाया हो. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस को देश के सामने ये स्पष्ट करना पड़ेगा कि उसके इरादे क्या हैं. कांग्रेस जिस रास्ते पर चल रही है वो भारत का रास्ता नहीं खतरनाक रास्ता है.
यहां पढ़ें... सैम पित्रोदा के बयान पर शिवराज का पलटवार, ये भारत है अमेरिका नहीं, यहां सनातन परंपरा चलेगी 'आशिक का जनाज़ा है, ज़रा धूम से निकले', दिग्विजय सिंह के लिए ये क्या बोल गए अमित शाह |
कांग्रेस कितने हिस्सों में देश को बांटना चाहती है
शिवराज ने कहा कि एक तरफ विरासत टैक्स की बात करते हैं. दूसरी तरफ कहते हैं जातिगत जनगणना मेरे जीवन का मिशन है. कितने टुकड़ों में देश को बांटना चाहते हो समाज को बांटना चाहते हो. आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण की बात बोलते हैं, इसके पीछे खतरनाक इरादे छिपे हुए हैं. उन्होंने कहा कि ये इरादे हैं जातियों में देश को बांटने और दलित आदिवासी व ओबीसी के अधिकारों को बांटने के. भारत इसको कभी स्वीकार नहीं करेगा. देश की जनता कभी इसे स्वीकार नहीं करेगी. शिवराज ने कहा कि सोनिया गांधी राहुल गांधी बताएं कि उनके असली इरादे क्या हैं, वो जनता को बताएं जातिगत जनगमना और आर्थिक सामाजिक सर्वे और आरक्षम जैसे विषयों पर दलित आदिवसियों के अधिकार क्यों छीनना चाहते हैं जवाब देना पड़ेगा.