ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता आरआर तिवाड़ी का आरोप, जन समस्याओं का अंबार, भाजपा सरकार नहीं दे पाई राहत, किसान भी निराश - Rajasthan Congress Targets BJP - RAJASTHAN CONGRESS TARGETS BJP

जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन पर भाजपा सरकार को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जन समस्याओं का निराकरण नहीं कर पा रही है.

Blood donation camp on Dotasara's birthday
डोटासरा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2024, 5:27 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान आमजन की समस्याओं को लेकर सरकार को नींद से जगाने के लिए पार्टी ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया.

कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जन समस्याओं को लेकर साधा निशाना (ETV Bharat Jaipur)

भाजपा विधायक बिगाड़ रहे माहौल-तिवाड़ी: जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने कहा, राजस्थान में 15 दिसंबर 2023 को पर्ची की सरकार बनी और जयपुर के सांगानेर से चुनाव जीते भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया. जयपुर शहर में ही कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. यहां के भाजपा विधायक के बिगड़े बोल शहर का माहौल खराब कर रहे हैं. शहर में सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है. जब राजधानी के यह हाल हैं तो बाकि प्रदेश का क्या हाल होगा.

पढ़ें: भाजपा सरकार के कार्यकाल को असफल बताते हुए कांग्रेस का प्रदर्शन

क्रूड के दाम घटे, लेकिन जनता को नहीं मिली राहत: उन्होंने कहा कि जब हमें पानी चाहिए था तो हमें पानी नहीं मिला. जब बिजली चाहिए थी. हमें बिजली नहीं मिली. हमें कहा गया था कि हरियाणा के बराबर राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम होंगे. लेकिन कहीं कुछ बदलाव नहीं हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम घट रहे हैं. लेकिन सरकार जनता को राहत नहीं दे पा रही है. अतिवृष्टि हुई लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला. इन सभी मांगों को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है.

पढ़ें: डोटासरा ने दी उपराष्ट्रपति को नसीहत, बोले- संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखें,रवनीत सिंह बिट्टू को दी चेतावनी - PCC Chief Govind Singh Dotasara

मांगों पर गौर नहीं तो सड़क पर सरकार को घेरेंगे: प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी बोले, प्रदेश की सभी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की ओर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया है. 10 महीने के भारतीय जनता पार्टी के शासन में किसानों को फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिला. पानी-बिजली भी नहीं मिला. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद किया गया. जनता की तमाम तकलीफें हैं. जिनको सरकार सुन नहीं रही है. ऐसे में सरकार को जगाने के लिए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के जरिए ज्ञापन दिया गया है. हमारी इन मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती है तो कांग्रेस सड़क पर सरकार को घेरेगी.

पढ़ें: सीपी जोशी को डोटासरा का जवाब, कहा- चमचागिरी और चाटुकारिता की पराकाष्ठा पार कर रहे भाजपा नेता - Dotasra Slams CP Joshi

रोहित बोहरा का जुबानी हमला, कहा-कांग्रेस सरकार की योजनाएं की बंद: विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जाने के बाद आमजन के लिए चलाई गई जन कल्याणकारी स्कीम को भाजपा ने बंद कर दिया. ट्रेजरी में पैसा आ नहीं रहा है. पीडब्ल्यूडी जेजेएम आदि सभी के काम बंद करा दिए हैं. सरकार द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के रहने वाले हैं, इसलिए वहां के लोगों को लाइट दी जा रही है.

जयपुर. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान आमजन की समस्याओं को लेकर सरकार को नींद से जगाने के लिए पार्टी ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया.

कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जन समस्याओं को लेकर साधा निशाना (ETV Bharat Jaipur)

भाजपा विधायक बिगाड़ रहे माहौल-तिवाड़ी: जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने कहा, राजस्थान में 15 दिसंबर 2023 को पर्ची की सरकार बनी और जयपुर के सांगानेर से चुनाव जीते भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया. जयपुर शहर में ही कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. यहां के भाजपा विधायक के बिगड़े बोल शहर का माहौल खराब कर रहे हैं. शहर में सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है. जब राजधानी के यह हाल हैं तो बाकि प्रदेश का क्या हाल होगा.

पढ़ें: भाजपा सरकार के कार्यकाल को असफल बताते हुए कांग्रेस का प्रदर्शन

क्रूड के दाम घटे, लेकिन जनता को नहीं मिली राहत: उन्होंने कहा कि जब हमें पानी चाहिए था तो हमें पानी नहीं मिला. जब बिजली चाहिए थी. हमें बिजली नहीं मिली. हमें कहा गया था कि हरियाणा के बराबर राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम होंगे. लेकिन कहीं कुछ बदलाव नहीं हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम घट रहे हैं. लेकिन सरकार जनता को राहत नहीं दे पा रही है. अतिवृष्टि हुई लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला. इन सभी मांगों को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है.

पढ़ें: डोटासरा ने दी उपराष्ट्रपति को नसीहत, बोले- संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखें,रवनीत सिंह बिट्टू को दी चेतावनी - PCC Chief Govind Singh Dotasara

मांगों पर गौर नहीं तो सड़क पर सरकार को घेरेंगे: प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी बोले, प्रदेश की सभी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की ओर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया है. 10 महीने के भारतीय जनता पार्टी के शासन में किसानों को फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिला. पानी-बिजली भी नहीं मिला. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद किया गया. जनता की तमाम तकलीफें हैं. जिनको सरकार सुन नहीं रही है. ऐसे में सरकार को जगाने के लिए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के जरिए ज्ञापन दिया गया है. हमारी इन मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती है तो कांग्रेस सड़क पर सरकार को घेरेगी.

पढ़ें: सीपी जोशी को डोटासरा का जवाब, कहा- चमचागिरी और चाटुकारिता की पराकाष्ठा पार कर रहे भाजपा नेता - Dotasra Slams CP Joshi

रोहित बोहरा का जुबानी हमला, कहा-कांग्रेस सरकार की योजनाएं की बंद: विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जाने के बाद आमजन के लिए चलाई गई जन कल्याणकारी स्कीम को भाजपा ने बंद कर दिया. ट्रेजरी में पैसा आ नहीं रहा है. पीडब्ल्यूडी जेजेएम आदि सभी के काम बंद करा दिए हैं. सरकार द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के रहने वाले हैं, इसलिए वहां के लोगों को लाइट दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.