जयपुर. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान आमजन की समस्याओं को लेकर सरकार को नींद से जगाने के लिए पार्टी ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया.
भाजपा विधायक बिगाड़ रहे माहौल-तिवाड़ी: जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने कहा, राजस्थान में 15 दिसंबर 2023 को पर्ची की सरकार बनी और जयपुर के सांगानेर से चुनाव जीते भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया. जयपुर शहर में ही कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. यहां के भाजपा विधायक के बिगड़े बोल शहर का माहौल खराब कर रहे हैं. शहर में सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है. जब राजधानी के यह हाल हैं तो बाकि प्रदेश का क्या हाल होगा.
पढ़ें: भाजपा सरकार के कार्यकाल को असफल बताते हुए कांग्रेस का प्रदर्शन
क्रूड के दाम घटे, लेकिन जनता को नहीं मिली राहत: उन्होंने कहा कि जब हमें पानी चाहिए था तो हमें पानी नहीं मिला. जब बिजली चाहिए थी. हमें बिजली नहीं मिली. हमें कहा गया था कि हरियाणा के बराबर राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम होंगे. लेकिन कहीं कुछ बदलाव नहीं हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम घट रहे हैं. लेकिन सरकार जनता को राहत नहीं दे पा रही है. अतिवृष्टि हुई लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला. इन सभी मांगों को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है.
मांगों पर गौर नहीं तो सड़क पर सरकार को घेरेंगे: प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी बोले, प्रदेश की सभी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की ओर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया है. 10 महीने के भारतीय जनता पार्टी के शासन में किसानों को फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिला. पानी-बिजली भी नहीं मिला. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद किया गया. जनता की तमाम तकलीफें हैं. जिनको सरकार सुन नहीं रही है. ऐसे में सरकार को जगाने के लिए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के जरिए ज्ञापन दिया गया है. हमारी इन मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती है तो कांग्रेस सड़क पर सरकार को घेरेगी.
रोहित बोहरा का जुबानी हमला, कहा-कांग्रेस सरकार की योजनाएं की बंद: विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जाने के बाद आमजन के लिए चलाई गई जन कल्याणकारी स्कीम को भाजपा ने बंद कर दिया. ट्रेजरी में पैसा आ नहीं रहा है. पीडब्ल्यूडी जेजेएम आदि सभी के काम बंद करा दिए हैं. सरकार द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के रहने वाले हैं, इसलिए वहां के लोगों को लाइट दी जा रही है.