पौड़ी: नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. नगर पालिका चुनाव के मतदान के लिए एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में राष्ट्रीय पार्टियों समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. वहीं कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने पौड़ी में कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी यशोदा नेगी के लिए रैली निकालकर जनसंपर्क किया.
कांग्रेस पार्टी की ओर से पौड़ी शहर भर में रैली निकालते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत स्टार प्रचारक के रूप में उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में पौड़ी की दुर्दशा करने का काम किया गया है. उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पौड़ी में हुए आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी और जिस तरह से उत्तराखंड को एक पृथक राज्य बनाने की मांग को लेकर जो आंदोलन पौड़ी से शुरू हुआ था, उम्मीद थी कि पौड़ी में विकास के लहर दौड़ेगी. लेकिन आज पौड़ी में मंडल मुख्यालय के सभी कार्यालय खाली हो गए हैं.
लोगों ने पौड़ी से पलायन करना शुरू कर दिया है. गढ़वाल मंडल में सर्वाधिक पलायन करने वाला जिला भी पौड़ी ही है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश को 5 मुख्यमंत्री देने के बाद भी यहां का विकास नहीं हो पाया. आज पौड़ी में बेहतर चिकित्सा की सुविधा भी नहीं है और ना ही बेहतर शिक्षा की सुविधा है. जिसके चलते लोग लगातार शहरी इलाकों की तरह पलायन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पौड़ी शहर की जो गरिमा और लोकप्रियता समाप्त होती जा रही है, उसे वापस लौटाने के लिए उत्तराखंड आंदोलन की तरह एक बड़े आंदोलन की आवश्यकता है. यदि इसके लिए उन्हें स्वयं आंदोलन करना पड़ा तो उसके लिए तैयार हैं और यदि इसके के लिए उन्हें भूख हड़ताल करने की आवश्यकता पड़ेगी तो वह उसके लिए भी तैयार हैं. कहा कि नगर पालिका चुनाव समाप्त होने के बाद वह पौड़ी के लिए एक आंदोलन करेंगे.
पढ़ें-निकाय चुनाव प्रचार में बीजेपी ने झोंकी ताकत, सीएम, मंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने संभाला मोर्चा