रेवाड़ी: पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत को ऐसे पद पर शपथ नहीं लेनी चाहिए थी. उन्हें ऐसा महकमा दिया गया. जिसका नाम तक कोई नहीं जानता. बता दें कि राव इंद्रजीत खुद राज्य मंत्री बनाए जाने पर नाराजगी जताते चुके हैं. इस पर कैप्टन अजय यादव ने उनको नसीहत देते हुए कहा कि राव इंद्रजीत को मंत्री पद छोड़कर भाईयों के बीच आकर बैठ जाना चाहिए.
कैप्टन अजय यादव की राव इंद्रजीत को सलाह: इशारों ही इशारों में कैप्टन अजय यादव ने राव इंद्रजीत को इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन करने की सलाह दी. बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह शनिवार और रविवार को दक्षिणी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के दौरे पर थे. यहां उन्होंने खुद को राज्यमंत्री बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. राव का कहना है कि शायद वो ही ऐसे पहले मंत्री होंगे. जो पिछले 5 बार से सिर्फ राज्यमंत्री ही बनते आ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत भी दिखा चुके बागी तेवर: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वो 5 बार से सिर्फ राज्यमंत्री बन रहे हैं. जबकि उनसे जूनियर नेताओं को कैबिनेट मंत्री तक बना दिया गया. दरअसल, राव इंद्रजीत सिंह 6 बार के सांसद हैं. वो दो बार तत्कालीन महेंद्रगढ़ लोकसभा और पिछले 4 बार से गुरुग्राम सीट से सांसद बन चुके हैं. फिलहाल वो गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद चुने गए हैं.