ETV Bharat / state

कैप्टन अजय यादव ने राव इंद्रजीत को दी बीजेपी से इस्तीफा देने की सलाह, बोले- BJP ने ऐसा मंत्रालय दिया, जिसका नाम कोई नहीं जानता - Ajay Yadav advised Rao Indrajit

Ajay Yadav advised Rao Indrajit: हरियाणा के पूर्व बिजली मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अजय यादव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को सलाह दी है. इशारों ही इशारों में अजय यादव ने इंद्रजीत सिंह को बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दे दी.

Ajay Yadav advised Rao Indrajit
Ajay Yadav advised Rao Indrajit (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 16, 2024, 1:43 PM IST

कैप्टन अजय यादव ने राव इंद्रजीत को दी बीजेपी से इस्तीफा देने की सलाह (Etv Bharat)

रेवाड़ी: पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत को ऐसे पद पर शपथ नहीं लेनी चाहिए थी. उन्हें ऐसा महकमा दिया गया. जिसका नाम तक कोई नहीं जानता. बता दें कि राव इंद्रजीत खुद राज्य मंत्री बनाए जाने पर नाराजगी जताते चुके हैं. इस पर कैप्टन अजय यादव ने उनको नसीहत देते हुए कहा कि राव इंद्रजीत को मंत्री पद छोड़कर भाईयों के बीच आकर बैठ जाना चाहिए.

कैप्टन अजय यादव की राव इंद्रजीत को सलाह: इशारों ही इशारों में कैप्टन अजय यादव ने राव इंद्रजीत को इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन करने की सलाह दी. बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह शनिवार और रविवार को दक्षिणी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के दौरे पर थे. यहां उन्होंने खुद को राज्यमंत्री बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. राव का कहना है कि शायद वो ही ऐसे पहले मंत्री होंगे. जो पिछले 5 बार से सिर्फ राज्यमंत्री ही बनते आ रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत भी दिखा चुके बागी तेवर: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वो 5 बार से सिर्फ राज्यमंत्री बन रहे हैं. जबकि उनसे जूनियर नेताओं को कैबिनेट मंत्री तक बना दिया गया. दरअसल, राव इंद्रजीत सिंह 6 बार के सांसद हैं. वो दो बार तत्कालीन महेंद्रगढ़ लोकसभा और पिछले 4 बार से गुरुग्राम सीट से सांसद बन चुके हैं. फिलहाल वो गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद चुने गए हैं.

ये भी पढ़ें- राव इंद्रजीत बिगाड़ेंगे विधानसभा चुनाव में बीजेपी का खेल? जानिए क्यों उठी सीएम बनाने की मांग - Rao Inderjeet Singh

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव की रूपरेखा की गई तैयार! जानें केंद्र में मनोहर लाल और राव इंद्रजीत के मंत्री बनने के क्या है मायने? - Haryana Assembly Election 2024

कैप्टन अजय यादव ने राव इंद्रजीत को दी बीजेपी से इस्तीफा देने की सलाह (Etv Bharat)

रेवाड़ी: पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत को ऐसे पद पर शपथ नहीं लेनी चाहिए थी. उन्हें ऐसा महकमा दिया गया. जिसका नाम तक कोई नहीं जानता. बता दें कि राव इंद्रजीत खुद राज्य मंत्री बनाए जाने पर नाराजगी जताते चुके हैं. इस पर कैप्टन अजय यादव ने उनको नसीहत देते हुए कहा कि राव इंद्रजीत को मंत्री पद छोड़कर भाईयों के बीच आकर बैठ जाना चाहिए.

कैप्टन अजय यादव की राव इंद्रजीत को सलाह: इशारों ही इशारों में कैप्टन अजय यादव ने राव इंद्रजीत को इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन करने की सलाह दी. बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह शनिवार और रविवार को दक्षिणी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के दौरे पर थे. यहां उन्होंने खुद को राज्यमंत्री बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. राव का कहना है कि शायद वो ही ऐसे पहले मंत्री होंगे. जो पिछले 5 बार से सिर्फ राज्यमंत्री ही बनते आ रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत भी दिखा चुके बागी तेवर: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वो 5 बार से सिर्फ राज्यमंत्री बन रहे हैं. जबकि उनसे जूनियर नेताओं को कैबिनेट मंत्री तक बना दिया गया. दरअसल, राव इंद्रजीत सिंह 6 बार के सांसद हैं. वो दो बार तत्कालीन महेंद्रगढ़ लोकसभा और पिछले 4 बार से गुरुग्राम सीट से सांसद बन चुके हैं. फिलहाल वो गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद चुने गए हैं.

ये भी पढ़ें- राव इंद्रजीत बिगाड़ेंगे विधानसभा चुनाव में बीजेपी का खेल? जानिए क्यों उठी सीएम बनाने की मांग - Rao Inderjeet Singh

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव की रूपरेखा की गई तैयार! जानें केंद्र में मनोहर लाल और राव इंद्रजीत के मंत्री बनने के क्या है मायने? - Haryana Assembly Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.