ETV Bharat / state

Lok Sabha elections 2024: दिल्ली में प्रत्याशी उतारने की जल्दबाजी में नहीं कांग्रेस, अंदरखाने दावेदार लगा रहे दौड़ - delhi congress election candidates

राजधानी में जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी और भाजपा अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी हैं, वहीं कांग्रेस द्वारा अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. कहा जा रहा है कि प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने के लिए कांग्रेस जल्दबाजी में नहीं है, लेकिन अंदर खाने में इसे लेकर काम चालू है. पढ़ें पूरी खबर..

delhi congress election candidates
delhi congress election candidates
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 20, 2024, 4:22 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा. चुनाव आयोग के मतदान की तारीख का ऐलान होने से पहले ही आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया था. वहीं, कुछ दिनों बाद दिल्ली की सातों लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. अब 'AAP' और बीजेपी प्रत्याशी चुनावी तैयारी में भी जुट गए हैं.

हालांकि, मतदान के लिए अभी दो महीने से भी अधिक का समय बचा है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी सीटों के लिए प्रत्याशी उतारने की हड़बड़ी में नहीं है. दिल्ली कांग्रेस नेताओं का मानना है कि मतदान में अभी दो महीने से भी अधिक समय है और इतने लंबे समय तक चुनाव प्रचार करने में मुश्किल होगी. कहा जा रहा है कि दिल्ली की तीन लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा होने में अभी और समय लग सकता है.

मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव में दो महीने से अधिक का समय होने के चलते पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा करने की जल्दी में नहीं है. हालांकि, दिल्ली कांग्रेस के नेता, जिनके नाम स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे गए हैं, वह अंदरखाने अपनी कोशिश में लगे हैं.

चुनाव समिति को भेजे जा चुके हैं नाम: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का कहना है कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में कई जनसभाएं की है और हमारे कार्यकर्ताओं की कई बैठकें भी हो चुकी है. दिल्ली की तीन लोकसभा सीट चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतरेगी. कांग्रेस पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रही है. दिल्ली के वह लोकसभा क्षेत्र जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है, उन लोकसभा सीट पर ही कांग्रेस को अपने प्रत्याशी उतारने को लेकर आम आदमी पार्टी के साथ सहमति बनी है. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट किसे दिया जाए, इसके लिए दिल्ली कांग्रेस की तरफ से तीन-तीन नाम केंद्रीय चुनाव समिति को पहले ही भेजे जा चुके हैं.

इन नामों की चर्चा: प्रदेश कांग्रेस द्वारा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रजनी पाटिल के नेतृत्व वाली स्क्रीनिंग कमेटी में जो नाम भेजे गए हैं, उनमें उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए शीला दीक्षित के बेटे व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, चांदनी चौक से पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल व उत्तर पश्चिमी दिल्ली से दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान को टिकट मिल सकता है. इन नामों के अलावा चांदनी चौक सीट से अलका लांबा तो उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से उदित राज को भी टिकट देने की चर्चा है. उदित राज पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. उससे पहले वर्ष 2014 में उदित राज को बीजेपी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से टिकट दिया था, जिसके बाद वह चुनाव जीतने में सफल हुए थे.

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: पूर्वी दिल्ली सीट पर सिख और मुस्लिम मतदाता तय करते हैं उम्मीदवार की किस्मत, जानें पूरा सियासी गणित

कांग्रेस जारी करेगी तीन घोषणा पत्र: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस दिल्ली में तीन घोषणा पत्र जारी करेगी. एक घोषणा पत्र अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा तो दूसरा घोषणा पत्र दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किया जाएगा. तीसरा घोषणा पत्र कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर जारी करेगी. घोषणा पत्र के लिए पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों ने किसानों, आरडब्ल्यूए सदस्यों और व्यापारी संगठनों के साथ बैठकर की है और उनकी समस्याओं पर लंबी चर्चा के साथ उनके सुझाव भी मांगे हैं.

यह भी पढ़ें-अपने गानों से बेटियों का अपमान करने वाले संसद में बैठे हैं..., नेहा सिंह राठौर ने मनोज तिवारी से खुन्नस की वजह बताई, जानें

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा. चुनाव आयोग के मतदान की तारीख का ऐलान होने से पहले ही आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया था. वहीं, कुछ दिनों बाद दिल्ली की सातों लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. अब 'AAP' और बीजेपी प्रत्याशी चुनावी तैयारी में भी जुट गए हैं.

हालांकि, मतदान के लिए अभी दो महीने से भी अधिक का समय बचा है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी सीटों के लिए प्रत्याशी उतारने की हड़बड़ी में नहीं है. दिल्ली कांग्रेस नेताओं का मानना है कि मतदान में अभी दो महीने से भी अधिक समय है और इतने लंबे समय तक चुनाव प्रचार करने में मुश्किल होगी. कहा जा रहा है कि दिल्ली की तीन लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा होने में अभी और समय लग सकता है.

मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव में दो महीने से अधिक का समय होने के चलते पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा करने की जल्दी में नहीं है. हालांकि, दिल्ली कांग्रेस के नेता, जिनके नाम स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे गए हैं, वह अंदरखाने अपनी कोशिश में लगे हैं.

चुनाव समिति को भेजे जा चुके हैं नाम: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का कहना है कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में कई जनसभाएं की है और हमारे कार्यकर्ताओं की कई बैठकें भी हो चुकी है. दिल्ली की तीन लोकसभा सीट चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतरेगी. कांग्रेस पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रही है. दिल्ली के वह लोकसभा क्षेत्र जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है, उन लोकसभा सीट पर ही कांग्रेस को अपने प्रत्याशी उतारने को लेकर आम आदमी पार्टी के साथ सहमति बनी है. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट किसे दिया जाए, इसके लिए दिल्ली कांग्रेस की तरफ से तीन-तीन नाम केंद्रीय चुनाव समिति को पहले ही भेजे जा चुके हैं.

इन नामों की चर्चा: प्रदेश कांग्रेस द्वारा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रजनी पाटिल के नेतृत्व वाली स्क्रीनिंग कमेटी में जो नाम भेजे गए हैं, उनमें उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए शीला दीक्षित के बेटे व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, चांदनी चौक से पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल व उत्तर पश्चिमी दिल्ली से दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान को टिकट मिल सकता है. इन नामों के अलावा चांदनी चौक सीट से अलका लांबा तो उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से उदित राज को भी टिकट देने की चर्चा है. उदित राज पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. उससे पहले वर्ष 2014 में उदित राज को बीजेपी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से टिकट दिया था, जिसके बाद वह चुनाव जीतने में सफल हुए थे.

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: पूर्वी दिल्ली सीट पर सिख और मुस्लिम मतदाता तय करते हैं उम्मीदवार की किस्मत, जानें पूरा सियासी गणित

कांग्रेस जारी करेगी तीन घोषणा पत्र: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस दिल्ली में तीन घोषणा पत्र जारी करेगी. एक घोषणा पत्र अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा तो दूसरा घोषणा पत्र दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किया जाएगा. तीसरा घोषणा पत्र कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर जारी करेगी. घोषणा पत्र के लिए पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों ने किसानों, आरडब्ल्यूए सदस्यों और व्यापारी संगठनों के साथ बैठकर की है और उनकी समस्याओं पर लंबी चर्चा के साथ उनके सुझाव भी मांगे हैं.

यह भी पढ़ें-अपने गानों से बेटियों का अपमान करने वाले संसद में बैठे हैं..., नेहा सिंह राठौर ने मनोज तिवारी से खुन्नस की वजह बताई, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.