ETV Bharat / state

उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उतारी 'फौज', प्रतिभा सिंह ने मंत्रियों सहित इन नेताओं को सौंपी जीत की जिम्मेदारी - himachal by election - HIMACHAL BY ELECTION

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं को तीनों उपचुनाव के लिए जिम्मेदारियां सौंप दी है. तीनों सीटों के लिए 10 जून को मतदान होगा और 13 जुलाई को नतीजे आएंगे.

HIMACHAL BY ELECTION
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 5:11 PM IST

शिमला: हिमाचल में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रस्ताव पर नालागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को क्षेत्र बार चुनाव समन्वय व प्रबंधन की जिम्मेदारियां सौंपी दी हैं. इसमें हर्षवर्धन चौहान, सुंदर ठाकुर, अजय सलोंकी व केहर सिंह खाची को बघेरी, खिल्लिया, घोलुबाई करसोली, गुलुवाला बैरच, मस्तानपुर, ब्रूना जोगा, जगतारपुर, कश्मीरपुर, रिया, पिंजौरा, बगलिहार व नवारगांव में चुनाव समन्वय का दायित्व दिया गया है.

इसी तरह से रोहित ठाकुर, करनेश जंग, कौल सिंह ठाकुर को भागपुर, रेढू उपरला,दभोटा, माजरा, भाटियां, ढांग बिचली और प्लासी, कलां में चुनाव समन्वय का जिम्मा सौंपा है. वहीं, राम कुमार चौधरी, गंगूराम मुसाफिर, विनोद सुल्तानपुरी और नशिर रावत को मंझोली, प्लासी, कलां साउथ क्षेत्र,गंगुवाल, राजपुरा, रदयाली, किरपालपुर,खेड़ा, बरियां व बवासनी का दायित्व दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल सहित इन नेताओं को भी जिम्मा

इसी तरह से कर्नल डॉक्टर धनीराम शांडिल, सुरेंद्र चौहान व हरीश जनारथ को नालागढ़ नगर परिषद के वार्ड 1 से 9 तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विक्रमादित्य सिंह, संजय अवस्थी,आदर्श सूद,शिव कुमार को रामशहर, बहेड़ी, धर्मणां, छडोग, मितियां, पोली डे खल्ला व कोइडी का दायित्व सौंपा गया है. विक्रमादित्य सिंह, संजय अवस्थी, मोहन लाल ब्राक्टा व कुलदीप सिंह राठौर को नंड,जागनी,लुन्स,जुखरी,गाड़ियाच, बहा, कुंडुलु,सरूर व रतवाडी का जिम्मा भी सौंपा गया है.

इसके अतिरिक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रमेश चौहान को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूरे चुनाव प्रचार प्रसार का समन्वयक नियुक्त किया गया है. कांग्रेस सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने बताया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश के बाद ये सभी नेता अपनी जिम्मेवारी तुरंत प्रभाव से संभाल लेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें: 6 सितंबर को खुलेंगी कांग्रेस की काली करतूतें: कंगना रनौत

शिमला: हिमाचल में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रस्ताव पर नालागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को क्षेत्र बार चुनाव समन्वय व प्रबंधन की जिम्मेदारियां सौंपी दी हैं. इसमें हर्षवर्धन चौहान, सुंदर ठाकुर, अजय सलोंकी व केहर सिंह खाची को बघेरी, खिल्लिया, घोलुबाई करसोली, गुलुवाला बैरच, मस्तानपुर, ब्रूना जोगा, जगतारपुर, कश्मीरपुर, रिया, पिंजौरा, बगलिहार व नवारगांव में चुनाव समन्वय का दायित्व दिया गया है.

इसी तरह से रोहित ठाकुर, करनेश जंग, कौल सिंह ठाकुर को भागपुर, रेढू उपरला,दभोटा, माजरा, भाटियां, ढांग बिचली और प्लासी, कलां में चुनाव समन्वय का जिम्मा सौंपा है. वहीं, राम कुमार चौधरी, गंगूराम मुसाफिर, विनोद सुल्तानपुरी और नशिर रावत को मंझोली, प्लासी, कलां साउथ क्षेत्र,गंगुवाल, राजपुरा, रदयाली, किरपालपुर,खेड़ा, बरियां व बवासनी का दायित्व दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल सहित इन नेताओं को भी जिम्मा

इसी तरह से कर्नल डॉक्टर धनीराम शांडिल, सुरेंद्र चौहान व हरीश जनारथ को नालागढ़ नगर परिषद के वार्ड 1 से 9 तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विक्रमादित्य सिंह, संजय अवस्थी,आदर्श सूद,शिव कुमार को रामशहर, बहेड़ी, धर्मणां, छडोग, मितियां, पोली डे खल्ला व कोइडी का दायित्व सौंपा गया है. विक्रमादित्य सिंह, संजय अवस्थी, मोहन लाल ब्राक्टा व कुलदीप सिंह राठौर को नंड,जागनी,लुन्स,जुखरी,गाड़ियाच, बहा, कुंडुलु,सरूर व रतवाडी का जिम्मा भी सौंपा गया है.

इसके अतिरिक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रमेश चौहान को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूरे चुनाव प्रचार प्रसार का समन्वयक नियुक्त किया गया है. कांग्रेस सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने बताया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश के बाद ये सभी नेता अपनी जिम्मेवारी तुरंत प्रभाव से संभाल लेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें: 6 सितंबर को खुलेंगी कांग्रेस की काली करतूतें: कंगना रनौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.