रायपुर: भिलाई तीन थाने का घेराव कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने आज लाठियां भांजी. अपने कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलने से कांग्रेस के नेता नाराज हैं. भूपेश बघेल और दीपक बैज ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है. रायपुर में कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ''पुलिस ने जानबूझकर हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई हैं. हमारे पूर्व सीएम के काफिले को बेवजह रोकने और हंगामा करने की कोशिश की गई. भूपेश बघेल की सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ धक्कामुक्की और गलत व्यवहार किया गया.''
'काफिला रोकने और लाठीचार्ज की निंदा करते हैं': प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कांग्रेस ने ये साफ कर दिया कि वो ''सरकार के एक्शन से डरने वाली नहीं है''. घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस ने कहा कि ''सरकार की तानाशाही बढ़ती जा रही है. लाठीचार्ज की घटना से ये साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती है. बीजेपी अपना लोकतांत्रिक चरित्र खो चुकी है.''
''पहले झूठे मुकदमे में डेढ़ दर्जन से अधिक धाराओं के तहत कांग्रेस के विधायक को गिरफ्तार किया जाता है. हमारे विधायक को ऐसे अपराध में गिरफ्तार किया गया जिसमें वे शामिल नहीं रहे. हमारे पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले को रोका गया. भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करते हैं. जब कांग्रेस के लोग इस मामले में अल्टीमेटम देकर थाने का घेराव करने जाते हैं तो लाठीचार्ज कर दिया जाता है.'' - सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग, कांग्रेस
पुलिस पर अंधभक्त होने का लगाया आरोप: सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ''पुलिस अंधभक्ति में शामिल हो गई है. जिनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए उनको बचाया जा रहा है. जिनकी शिकायत सुननी चाहिए उनको सताया जा रहा है. भिलाई के चरोदा नगर निगम के सभापति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा रहा है.'' प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कांग्रेस ने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का भी आरोप लगाया है. भिलाई में आज हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस के जवान भी जख्मी हुए हैं. पुलिस ने हंगामे को लेकर कड़ा एक्शन लेने की बात कही है.