ETV Bharat / state

कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से प्रदेश के मुखिया को लेकर शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला - FIR on Mohan Yadav - FIR ON MOHAN YADAV

मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार में कांग्रेस विधायक रहे रामनिवास रावत को मंत्री बनाए जाने और अमरवाड़ा से कमलेश शाह को जीतने पर मंत्री बनाने के मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि सरकार ने इस तरह अमरवाड़ा उपचुनाव को प्रभावित करने का काम किया है.

CONGRESS COMPLAINS AGAINST CM
सीएम मोहन यादव पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 6:57 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 10:01 PM IST

भोपाल. कांग्रेस ने मोहन यादव पर आरोप लगाया है कि इस तरह मुख्यमंत्री ने यह संदेश दिया है कि चुनाव के बाद कमलेश शाह को भी मंत्री बनाया जाएगा और इस तरह से यह आचार संहिता का उल्लंघन है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी (चुनाव आयोग कार्य) जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को की गई शिकायत में कहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार जानबूझकर 10 जुलाई को होने वाले अमरवाड़ा उपचुनाव के पहले किया गया, जिससे चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित किया जा सके.रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी आए थे.

मोहन यादव पर दर्ज हो एफआईआर : कांग्रेस

मंत्री बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अमरवाड़ा में रोड शो करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए अमरवाड़ा प्रत्याशी कमलेश शाह भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने इस तरह संदेश देने की कोशिश की है कि चुनाव जीतने पर कमलेश शाह को भी मंत्री बनाया जाएगा. कांग्रेस का मानना है कि यह आचार संहित का उल्लंघन है. इसलिए मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.

Read more -

अमरवाड़ा जीते तो कमलेश शाह को BJP देगी 'बड़ा गिफ्ट', मोहन यादव सरकार में मिलेगा मंत्री पद!

अमरवाड़ा में खेत जोतने से लेकर आदिवासियों के साथ खाना खाने तक, उपचुनाव में दिग्गजों की 'राजनीति', 10 जुलाई को वोटिंग


बीजेपी बोली कांग्रेस के पास कोई काम नहीं

उधर कांग्रेस की शिकायत पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा, '' कांग्रेस के पास सिर्फ शिकायत करने का ही काम बचा है. कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर पहले भी भाग रहे थे और अब भी भाग रहे हैं.'' वीडी शर्मा ने इसके साथ ही अमरवाड़ा उपचुनाव में मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अमरवाड़ा में इस बार जीत का रिकॉर्ड बनने जा रहा है.

भोपाल. कांग्रेस ने मोहन यादव पर आरोप लगाया है कि इस तरह मुख्यमंत्री ने यह संदेश दिया है कि चुनाव के बाद कमलेश शाह को भी मंत्री बनाया जाएगा और इस तरह से यह आचार संहिता का उल्लंघन है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी (चुनाव आयोग कार्य) जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को की गई शिकायत में कहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार जानबूझकर 10 जुलाई को होने वाले अमरवाड़ा उपचुनाव के पहले किया गया, जिससे चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित किया जा सके.रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी आए थे.

मोहन यादव पर दर्ज हो एफआईआर : कांग्रेस

मंत्री बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अमरवाड़ा में रोड शो करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए अमरवाड़ा प्रत्याशी कमलेश शाह भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने इस तरह संदेश देने की कोशिश की है कि चुनाव जीतने पर कमलेश शाह को भी मंत्री बनाया जाएगा. कांग्रेस का मानना है कि यह आचार संहित का उल्लंघन है. इसलिए मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.

Read more -

अमरवाड़ा जीते तो कमलेश शाह को BJP देगी 'बड़ा गिफ्ट', मोहन यादव सरकार में मिलेगा मंत्री पद!

अमरवाड़ा में खेत जोतने से लेकर आदिवासियों के साथ खाना खाने तक, उपचुनाव में दिग्गजों की 'राजनीति', 10 जुलाई को वोटिंग


बीजेपी बोली कांग्रेस के पास कोई काम नहीं

उधर कांग्रेस की शिकायत पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा, '' कांग्रेस के पास सिर्फ शिकायत करने का ही काम बचा है. कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर पहले भी भाग रहे थे और अब भी भाग रहे हैं.'' वीडी शर्मा ने इसके साथ ही अमरवाड़ा उपचुनाव में मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अमरवाड़ा में इस बार जीत का रिकॉर्ड बनने जा रहा है.

Last Updated : Jul 9, 2024, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.