ETV Bharat / state

आखिर क्यों कटा श्रुति चौधरी का टिकट, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने बताई सच्चाई - Congress candidate Rao Dan Singh

Congress candidate Rao Dan Singh: हरियाणा लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी की टिकट पर भिवानी-महेंद्रगढ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक राव दान सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किरण गुट भीतरघात नहीं करेगा और सूबे में पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी.

congress-candidate-rao-dan-singh-on-shruti-chaudhary-bhiwani-mahendragarh-lok-sabha-seat-lok-sabha-election-2024
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने बताई सच्चाई
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 30, 2024, 2:36 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 5:20 PM IST

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने बताई सच्चाई

चरखी दादरी: हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक राव दान सिंह ने श्रुति चौधरी की टिकट कटने की पूरी सच्चाई बयां की. उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान ने सर्वे के आधार पर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. कई कमेटियों ने मंथन किया था, श्रुति की टिकट कटने की वजह हाई कमान ही बता सकता है. इतना जरूर है कि इस बार देश व प्रदेश में जनता बदलाव के मूड में है.

वहीं, राव दान सिंह ने किरण चौधरी के बयान पर कहा कि सकारात्मक सोच के साथ हमने श्रुति के लोकसभा चुनाव में पूरी मदद की तो उनसे भी यही आशा है कि वे भी उनकी मदद करेंगी. श्रुति की टिकट कटने से किरण गुट द्वारा भीतरघात को लेकर पूछे सवाल में कहा कि किरण गुट भीतरघात नहीं करेगा. कांग्रेस पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी.

साथ ही कहा कि 2014 के चुनाव में पुलवामा मामले में लोगों ने भावनात्मक भाजपा को वोट दिया था. इस बार जनता भाजपा का पूरा मामला समझ चुकी है. भाजपा ने वादे पूरे नहीं किये और ना गांवों में जनता के बीच गये तो ऐसे में भाजपाइयों का विरोध लाजमी है. साथ ही कहा कि हरियाणा में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा और कांग्रेस की सरकार को देखकर लोकसभा में जनता साथ देगी.

ये भी पढ़ें: रोहतक में गंदे पानी की सप्लाई, इंडिया गठबंधन ने हाथ में गंदे पानी की बोतल लेकर किया प्रदर्शन, सरकार को दिया अल्टीमेटम - India alliance Protest in Rohtak

ये भी पढ़ें:' हमें मजबूर मत करो, हमें झुकाना आता है और झुकाकर दिखाया भी है'- करण दलाल - Faridabad Congress Lok Sabha seat

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने बताई सच्चाई

चरखी दादरी: हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक राव दान सिंह ने श्रुति चौधरी की टिकट कटने की पूरी सच्चाई बयां की. उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान ने सर्वे के आधार पर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. कई कमेटियों ने मंथन किया था, श्रुति की टिकट कटने की वजह हाई कमान ही बता सकता है. इतना जरूर है कि इस बार देश व प्रदेश में जनता बदलाव के मूड में है.

वहीं, राव दान सिंह ने किरण चौधरी के बयान पर कहा कि सकारात्मक सोच के साथ हमने श्रुति के लोकसभा चुनाव में पूरी मदद की तो उनसे भी यही आशा है कि वे भी उनकी मदद करेंगी. श्रुति की टिकट कटने से किरण गुट द्वारा भीतरघात को लेकर पूछे सवाल में कहा कि किरण गुट भीतरघात नहीं करेगा. कांग्रेस पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी.

साथ ही कहा कि 2014 के चुनाव में पुलवामा मामले में लोगों ने भावनात्मक भाजपा को वोट दिया था. इस बार जनता भाजपा का पूरा मामला समझ चुकी है. भाजपा ने वादे पूरे नहीं किये और ना गांवों में जनता के बीच गये तो ऐसे में भाजपाइयों का विरोध लाजमी है. साथ ही कहा कि हरियाणा में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा और कांग्रेस की सरकार को देखकर लोकसभा में जनता साथ देगी.

ये भी पढ़ें: रोहतक में गंदे पानी की सप्लाई, इंडिया गठबंधन ने हाथ में गंदे पानी की बोतल लेकर किया प्रदर्शन, सरकार को दिया अल्टीमेटम - India alliance Protest in Rohtak

ये भी पढ़ें:' हमें मजबूर मत करो, हमें झुकाना आता है और झुकाकर दिखाया भी है'- करण दलाल - Faridabad Congress Lok Sabha seat

Last Updated : Apr 30, 2024, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.