चरखी दादरी: हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक राव दान सिंह ने श्रुति चौधरी की टिकट कटने की पूरी सच्चाई बयां की. उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान ने सर्वे के आधार पर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. कई कमेटियों ने मंथन किया था, श्रुति की टिकट कटने की वजह हाई कमान ही बता सकता है. इतना जरूर है कि इस बार देश व प्रदेश में जनता बदलाव के मूड में है.
वहीं, राव दान सिंह ने किरण चौधरी के बयान पर कहा कि सकारात्मक सोच के साथ हमने श्रुति के लोकसभा चुनाव में पूरी मदद की तो उनसे भी यही आशा है कि वे भी उनकी मदद करेंगी. श्रुति की टिकट कटने से किरण गुट द्वारा भीतरघात को लेकर पूछे सवाल में कहा कि किरण गुट भीतरघात नहीं करेगा. कांग्रेस पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी.
साथ ही कहा कि 2014 के चुनाव में पुलवामा मामले में लोगों ने भावनात्मक भाजपा को वोट दिया था. इस बार जनता भाजपा का पूरा मामला समझ चुकी है. भाजपा ने वादे पूरे नहीं किये और ना गांवों में जनता के बीच गये तो ऐसे में भाजपाइयों का विरोध लाजमी है. साथ ही कहा कि हरियाणा में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा और कांग्रेस की सरकार को देखकर लोकसभा में जनता साथ देगी.