नई दिल्ली: दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर कल शुक्रवार को घोंडा विधानसभा के ब्रह्मपुरी वार्ड में चुनावी जनसभा के दौरान अज्ञात शख्स ने हमला किया था. वायरल वीडियो में शख्स कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने थप्पड़ मारता नजर आया, जिसके बाद कांग्रेस व आम आदमी पार्टी समर्थकों ने उसकी जमकर पिटाई भी की. कन्हैया कुमार ने इस मामले पर मीडिया के सामने आकर इस तरह की हमले को कायराना बताया और बीजेपी के सीटिंग सांसद मनोज तिवारी पर इस हमले की साजिश रचने के गंभीर आरोप भी लगाए.
कन्हैया कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली में कल एक शर्मनाक, लोकतंत्र विरोधी, आपराधिक और कायराना कार्रवाई कथित तौर पर बीजेपी और उनके प्रत्याशी मनोज तिवारी की ओर से की गई. कन्हैया ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार देश में तानाशाही थोपना चाहती है. बीजेपी को देश के संविधान में भरोसा नहीं रहा है. वह देश के विपक्ष को समाप्त करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. पहले बदनाम करते हैं, फिर डराते हैं, धमकाते हैं और जीतना चाहते हैं. गुजरात, मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों में क्या हुआ, यह सब देश के सामने हैं. अब उन्होंने उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट पर भी ऐसा ही किया है. इस क्षेत्र की जनता इंडिया अलायंस को बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है. इससे बीजेपी घबरा गई है. देश की न्याय प्रक्रिया, संविधान और चुनावी व्यवस्था में अगर उनको भरोसा है तो बताएं कि बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दस साल में क्या काम किया है.
उन्होंने मनोज तिवारी पर आरोप लगाया कि वह आम लोगों को भड़काने व भ्रमित करने का काम कर रहे हें. नकली वीडियो को सर्कुलेट किया जा रहा है. जनता जाम, नाली, खड़ंजे, जलभराव, खराब कानून व्यवस्था और दूसरी समस्याओं को लेकर सवाल कर रही है जिसको हम प्रमुखता से उठा रहे हैं. हम गांधी जी के सिपाही हैं और संविधान को मानने वाले हैं. शहीद-ए-आजम भगत सिंह का साहस है. यह कितनी भी कोशिश कर लें, हम रूकेंगे नहीं. हम जनता के सवाल उठाते रहेंगे. दस साल से सांसद रहने के बाद भी जनता के लिए काम नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें : Watch Video: दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमला, माला पहनाकर जड़ा थप्पड़
कन्हैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि वो भी दस साल से पीएम हैं, लेकिन वह कभी इस क्षेत्र में नहीं आए. अब प्रधानमंत्री को भी पहली बार यहां पर रैली करने के लिए आना पड़ रहा है. बेटी पढाओ और बेटी बचाओ की नारा पीएम मोदी देते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी की पार्षद पर हमला किया गया, इसकी मंच से आलोचना करनी चाहिए. उस पार्षद पर हमला किया गया जिसके वार्ड एरिया में पीएम मोदी रैली करने आ रहे हैं.
कन्हैया कुमार ने कहा कि चुनाव में माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. इस पर दिल्ली पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी. उन्होंने बीजेपी के सीटिंग सांसद मनोज तिवारी के दस साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो दस कार्य ऐसे गिना दें जो उन्होंने किए हैं. वे 14 हजार करोड़ विकास पर खर्च करने का दावा करते हैं, लेकिन 14 शिलान्यास के पत्थर दिखा दें.
ये भी पढ़ें : उत्तर पूर्वी लोकसभा की रोहताश नगर में कन्हैया कुमार ने निकाली पदयात्रा, AAP नेताओं ने लगाए जयकारे
उन्होंने मनोज तिवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता अब उनको स्वीकार नहीं कर रही है और हमले करवाए जा रहे हैं. संविधान सैनानी बनकर देश के संविधान को बचाने का काम करेंगे. उन्होंने हमलावर को लेकर भी कहा कि 'नमूना टाइप' लोगों से हमला करवाया गया, जोकि सोशल मीडिया लाइक बटोरने का काम करते हैं. जनता से अपील की कि आप जनसमस्याओं से जूझ़ने के खिलाफ 'इंडिया गठबंधन' को वोट देकर करें. लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने के लिए आखिर वक्त तक लड़ाई लड़ते रहेंगे.
कन्हैया कुमार ने ईटीवी भारत के पूछे गए सवाल पर कहा कि उन पर जो हमला किया गया था, निगम पार्षद ने कंप्लेंट की है. एक कंप्लेंट दिल्ली पुलिस को हमारे इलेक्शन इंचार्ज की तरफ से भी की गई हैं क्योंकि यह हमला हम पर हुआ है. उन्होंने हमले को लेकर यह भी कहा कि हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी भारत के निर्वाचन आयोग की है. इलेक्शन इंचार्ज की ओर से इस बाबत ईसीआई को भी सूचना दी है. कन्हैया कुमार ने स्वाति मालीवाल के मामले पर पूछे गए सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया और न ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में हुई घटना पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप